2017-09-19 17:06:00

ईमानवेला ऑरलांदी के केस पर वाटिकन प्रेस का वक्तव्य


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 19 सितम्बर 2017(वीआर अंग्रेजी): वाटिकन प्रेस कार्यालय ने ईमानवेला ऑरलांदी के केस पर एक वक्तव्य जारी किया है जो 1983 में रोम से गायब हो गयी थी।   

आने वाले किताब के प्रकाशन के पूर्व दो इताली समाचार पत्रों ने आज प्रातः परमधर्मपीठ के एक संभावित दस्तावेज को प्रकाशित किया जो वाटिकन द्वारा इटली के बाहर व्यवस्था बनाये रखने के लिए एक बड़े रकम के भुगतान की बात को प्रमाणित करता है।

वक्तव्य में कहा गया है कि वाटिकन राज्य सचिवालय दृढ़ता से इस दस्तावेज की प्रामाणिकता से इनकार करता है तथा घोषित करता है कि इसमें निहित जानकारी पूरी तरह गलत और आधारहीन है।

कहा गया कि यह इसलिए अधिक दुखद है क्योंकि इस गलत प्रकाशन के द्वारा परमधर्मपीठ के सम्मान को ठेस पहुँचा है और ऑरलंदी के परिवार के दुःख को बढ़ा दिया है जिनके साथ वाटिकन राज्य सचिवालय की पूरी सहानुभूति है।

ईमानवेला ऑरलांदी का जन्म 14 जनवारी 1968 को वाटिकन सिटी में हुआ था जो 22 जून 1983 ई. को रहस्यात्मक तरीके से गायब हो गयी। विभिन्न सूत्रों ने कई जगहों में, यहाँ तक कि वाटिकन में भी उसे देखे जाने की बात कही किन्तु उन सूत्रों पर विश्वास नहीं किया जा सकता था। ऑरलांदी का केस अब भी उलझा हुआ स्थिति में है।

ऑरलांदी परिवार ने वाटिकन से दस्तावेजों को प्राप्त करने का आग्रह किया था तथा वाटिकन राज्य सचिव से निवेदन किया था कि वह इस बात का पता लगाये कि कौन इस केस पर काम कर रहा है और इसपर कितना काम किया जा चुका है। 








All the contents on this site are copyrighted ©.