2017-09-18 17:21:00

उनकी गलतियों के बावजूद नेताओं के लिए प्रार्थना करें,संत पापा


वाटिकन सिटी, सोमवार,18 सितम्बर 2017 (रेई) : संत पापा फ्राँसिस ने सोमवार 18 सितम्बर को अपने प्रेरितिक आवास संत मार्था में प्रातःकालीन युखरीस्तीय समारोह के दौरान उपस्थित भक्त समुदाय से देश के सभी राजनेताओं के लिए प्रार्थना करने का आग्रह किया।

संत पापा ने अपने प्रवचन में कहा कि आज के पहले पाठ में संत पौलुस तिमथी के नाम पत्र में सभी लोगों से अनुरोध करते हैं विशेष रुप से शासकों और अधिकारियों के लिए अनुनय-विनय, प्रार्थना, निवेदन और धन्यवाद अर्पित किया जाये जिससे हम भक्ति तथा मार्यादा के साथ निर्विघ्न तथा शांत जीवन बिता सकें। आज के सुसमाचार में भी शतपति ने अपने नौकर के स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना की।

शतपति ने प्रार्थना की जरुरत महसूस की, क्योंकि "वह जानता था कि उसके पास उसके नियंत्रण में सब कुछ नहीं था।" वह जानता था कि उसके ऊपर एक दूसरा था जो वास्तव में प्रभारी था। शतपति सैनिकों को अपने अधीन करना जानते थे, साथ ही वे किसी के अधीन रहना भी जानते थे। इस जागरूकता ने उसे प्रार्थना करने के लिए प्रेरित किया।

संत पापा ने कहा कि यदि नेतागण प्रार्थना नहीं करते हैं वे आत्म-संदर्भित सर्कल में खुद को बंद करते हैं या अपनी पार्टी में इस तरह फँस जाते हैं जिससे वे बाहर नहीं निकल पाते हैं। यह जानना जरूरी है कि हम सभी सबसे अधिक शक्तिशाली ईश्वर के अधीनस्थ हैं। अतः लोगों की सेवा में संलग्न राजनेताओं को भी प्रार्थना करने की जरुरत है।

सत पापा ने नेताओं को प्रार्थना करने की महत्ता को बताते हुए कहा, "यह उन लोगों की आम भलाई के लिए प्रार्थना है जिनके हाथों उन्हें सौंपा गया है।"

यह बहुत महत्वपूर्ण है कि राजनेता अपने काम की व्यस्तता में भी ईश्वर से कृपा मांगे कि वे सालोमोन के समान शासन करने की कृपा मिले, जिसने ईश्वर से सोना या धन नहीं पर, शासन करने के लिए ज्ञान मांगा था।

प्रवचन के अंत में संत पापा ने आत्मपरीक्षण हेतु कुछ प्रश्न किया और व्यक्तिगत रुप से इसका जवाब देने हेतु प्रेरित किया।

यदि आप एक नेता हैं तो खुद से यह प्रश्न करें, 'क्या मैं  ईश्वर से उन लोगों के लिए प्रार्थना करता हूं जिनके माध्यम से मुझे शक्ति मिली है' और यदि आप नेता नहीं हैं तो खुद से यह प्रश्न करें, ‘क्या मैं मेरे नेताओं के लिए प्रार्थना करता हूँ? और आप यह महसूस करते हैं कि आपने नेताओं के लिए प्रार्थना नहीं की है तो यह एक अपराध है आप पापस्वीकार संस्कार द्वारा इसे स्वीकार करें।’








All the contents on this site are copyrighted ©.