2017-09-14 16:43:00

मरूस्थलीकरण के विरूद्ध संघर्ष हेतु संत पापा का प्रोत्साहन


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 14 सितम्बर 2017 (रेई): संत पापा फ्राँसिस ने मरूस्थलीकरण के विरूद्ध संघर्ष पर 13वें सम्मेलन के सदस्यों को संदेश भेजा तथा उन्हें प्रोत्साहन दिया।

मरूस्थलीकरण से संघर्ष हेतु संयुक्त राष्ट्रसंघ के तत्वधान में आयोजित तेरहवां सत्र (यूएनसीसीडी) 6 से 16 सितम्बर तक इन्नार मंगोलिया के ओरदोस में जारी है।

सम्मेलन में भाग लेने वाले 196 देशों के दलों से बढ़ते भू-गिरावट को रोकने के लिए 12 साल की रणनीति पर सहमत होने की संभावना है जो वैश्विक खाद्य और पानी की सुरक्षा को खतरा मानते हैं।

वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पीयेत्रो परोलिन द्वारा प्रेषित संदेश में संत पापा फ्राँसिस ने सम्मेलन के प्रयास पर संतोष जाहिर करते हुए खुश व्यक्त की कि बंजर भूमि को उद्यान में परिणत करने हेतु सम्मेलन, युवाओं में रूचि जगाने एवं उनकी प्रतिबद्धता हेतु प्रेरित करने का प्रयास कर रही है।

उन्होंने कहा कि मेरा पूरा विश्वास है कि इस पहल को लागू किये जाने में उनकी आवाज विश्व समुदाय में सुनी जाएगी।

संत पापा ने 2013 के पास्का के अवसर पर विश्व एवं स्थानीय कलीसिया को दिये अपने संदेश में कहा था कि हम प्रत्येक के अंदर बंजर की स्थित है जो ईश्वर एवं पड़ोसी को प्रेम करने में असफलता तथा सृष्टिकर्ता द्वारा सृष्ट वस्तुओं की रक्षा करने की भूमिका को पूरा नहीं कर पाने के कारण बना है।








All the contents on this site are copyrighted ©.