2017-09-09 12:09:00

युद्ध पीड़ा के लिये कोलोम्बिया के फार्क नेता ने सन्त पापा से की क्षमा याचना


विलाविचेन्सियो, कोलोम्बिया, शुनिवार, 09 सितम्बर 2017 (रॉयटर, वाटिकन रेडियो): कोलोम्बिया के "फार्क" लड़ाका दल के पूर्व गुरिल्ला तथा इस वक्त एक नई राजनैतिक पार्टी के अध्यक्ष रोदरिगो लोन्दोनो ने पाँच दशकों तक जारी रहे युद्ध की पीड़ाओं के लिये सन्त पापा फ्राँसिस से क्षमा याचना की है।

सरकारी सैनिक दलों एवं दक्षिणपंथी अर्द्धसैनिक दलों के विरुद्ध मार्क्सवादी विचारधारा समर्थित "फार्क" गुरिल्ला दल तथा अन्य लड़ाका दलों के बीच लगभग पचास वर्षों तक चले गृहयुद्ध में कम से कम दो लाख बीस हज़ार लोग मारे गये तथा लाखों लोग लापता हो गये। साथ ही हज़ारों लोग अपहरणों, नागर समुदायों पर हमलों तथा प्राणघाती सुरंगों के शिकार बने। 

"फार्क" लड़ाका दल के पूर्व गुरिल्ला रोदरिगो लोन्दोनो ने सन्त पापा के नाम एक खुले पत्र में लिखाः "ईश्वर की अनन्त एवं असीम दया के विषय में आपके द्वारा दुहराई गई अभिव्यक्तियाँ मुझे क्षमा याचना के लिये प्रेरित करती हैं। हमारी वजह से कोलोम्बिया के लोगों द्वारा बहाये गये आँसू तथा हर दर्द के लिये मैं क्षमा का अनुरोध करता हूँ।" 

ग़ौरतलब है कि 2016 के शांति समझौते के बाद से भूतपूर्व गुरिल्ला दल के नेता लोन्दोनो ने कोलोम्बिया के क्रान्तिकारी सशस्त्र बल "फार्क" को एक नवीन राजनैतिक अभियान में परिणत कर दिया है किन्तु क्या "फार्क" द्वारा हिंसा एवं उत्पीड़न के शिकार लोग सबकुछ को भुलाकर इस राजनैतिक अभियान से जुड़ पायेंगे? यह एक अहम सवाल है।








All the contents on this site are copyrighted ©.