2017-09-09 12:14:00

मेक्सिको के भूकम्प, इर्मा तूफान से प्रभावित लोगों के लिये सन्त पापा की प्रार्थना


विलाविचेन्सियो, कोलोम्बिया, शुनिवार, 09 सितम्बर 2017 (रेई, वाटिकन रेडियो): कोलोम्बिया के विलाविचेन्सियो में शुक्रवार को ख्रीस्तयाग अर्पण के दौरान सन्त पापा फ्राँसिस ने मेक्सिको में आये भीषण भूकम्प से प्रभावित तथा अमरीकी महाद्वीप में इन दिनों इर्मा तूफान के कहर से जूझ रहे लोगों के लिये प्रार्थना की।

सन्त पापा फ्राँसिस ने कहा कि वे मेक्सिको के भीषण भूकम्प के परिणामों को सह रहे लोगों तथा इर्मा तूफान से प्रभावित समस्त लोगों के समीप हैं।

मेक्सिको में गुरुवार रात आये भीषण भूकम्प को रिख्टर स्केल पर 8.2 नापा गया। अधिकारियों के मुताबिक मेक्सिको के दक्षिणी समुद्री तट पर शुक्रवार को आए शक्तिशाली भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर 61 हो गई है। दक्षिणी समुद्री तट पर आये इस भूकम्प से तबास्को, वहाका और चियापास प्रान्त सर्वाधिक प्रभावित हुए हैं जहाँ कई स्थलों पर बड़े पैमाने पर राहत कार्य जारी है। 

सन्त पापा फ्राँसिस ने कहा कि वे उन सब लोगों के क़रीब हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। करीबियाई देशों में आये इर्मा तूफान से प्रभावित लोगों के प्रति भी उन्होंने गहन सहानुभूति का प्रदर्शन किया और कहा, "अपने हृदय की गहराई से मैं इन लोगों की व्यथा के बारे में सुन रहा हूँ और उनके लिये ईश्वर से प्रार्थना कर रहा हूँ।" 

करीबियाई द्वीपों पर तबाही मचाने के बाद चक्रवातीय तूफान इर्मा को लेकर अब अमरीका में डर का माहौल उत्पन्न हो गया है। अमरीका में संघीय आपात एजेंसी ने आशंका जताई है कि इर्मा फ्लोरिडा या फिर उसके पड़ोसी राज्यों के लिए विनाशकारी साबित हो सकता है। इर्मा के भय से  फ्लोरिडा में पांच लाख लोगों को सुरक्षित जगहों पर जाने का आदेश दे दिया गया है। 








All the contents on this site are copyrighted ©.