2017-09-06 14:15:00

संत पापा कोलंबिया की प्रेरितिक यात्रा हेतु रवाना हुए


विमान, बुधवार, 6 सितम्बर 2017 (रेई): संत पापा फ्राँसिस कोलंबिया की पाँच दिवसीय प्रेरितिक यात्रा पर बुधवार 6 सितम्बर को, रोम के फ्यूमिचीनो हवाई अड्डे से अलइतालिया ए 330 द्वारा 11.00 बोगोटा के लिए प्रस्थान किये। वे रोम समयानुसार 23.30 बजे और बोगोटा समयानुसार 16.30 बजे कोलंबिया पहुँचेंगे।   

कोलंबिया जाने के रास्ते उन्होंने इटली, फ्राँस, स्पेन, पुर्तगाल, अमरीका (पोर्तो रिको), निदरलैंड और बेनेजुएला आदि देशों के ऊपर से गुजरते हुए उन सभी देशों को तार संदेश भेजकर उनकी कुशलता की कामना की।

संत पापा ने तार संदेश में इटली के राष्ट्रपति सेरजो मत्तार्ल्ला को सम्बोधित कर कहा, ″ऐसे पल में, जब में कोलंबिया जाने हेतु रोम छोड़ रहा हूँ ताकि मैं वहाँ की स्थानीय कलीसिया को सुदृढ़ बनने हेतु प्रोत्साहन दे सकूँ तथा उनके लिए आशा का संदेश ला सकूँ, प्रिय राष्ट्रपति महोदय! आपको सादर प्रणाम। मैं इटली देश के लिए आध्यात्मिक, सामाजिक एवं नागरिक कुशलता की कामना करता हूँ।″   

संत पापा ने फ्राँस को प्रेषित तार संदेश में राष्ट्रपति इमानुएल मक्रोन को सम्बोधित कर कहा, ″कोलंबिया की प्रेरितिक यात्रा में जब मैं फ्राँस के ऊपर से पार हो रहा हूँ, मैं आपको तथा आपके सह नागरिकों का अभिवादन करता हूँ तथा अपनी प्रार्थनाओं का आश्वासन देता हूँ कि सर्वशक्तिमान ईश्वर समस्त देश पर अपनी प्रचुर आशीष प्रदान करे।″

स्पेन को प्रेषित तार संदेश में संत पापा ने स्पेन के राजा फिलिप छटवें को सम्बोधित कर कहा, ″मैं कोलंबिया की यात्रा पर स्पेन के ऊपर से पार होते हुए आपका, आपके शाही परिवार एवं स्पेन के सभी लोगों का हार्दिक अभिवादन करता हूँ। मैं समस्त देश को सर्वशक्तिमान ईश्वर को सौंप देता हूँ तथा आप सभी पर उनकी एकता और शांति के आशीष की कामना करता हूँ।″  

पुर्तगाल के राष्ट्रपति मरचेल्लो रेबेलो दी सौसा को प्रेषित संदेश में संत पापा ने कहा, ″मैं कोलंबिया जाने के क्रम में पुर्तगाल से होकर जब गुजर रहा हूँ मैं आपका तथा सभी देश वासियों का  अभिवादन करता हूँ। मैं आप सभी को अपनी प्रार्थना का आश्वासन देता हूँ कि आपको शांति एवं समृद्धि मिले। मैं देश पर ईश्वर के प्रचुर आशीष की कामना करता हूँ।″

संत पापा ने अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प को प्रेषित तार संदेश में कहा, ″कोलंबिया की यात्रा में जब मैं अमरीका से होकर गुजर रहा हूँ मैं आपको तथा आपके नागरिकों का अभिवादन करता हूँ तथा आप सभी पर ईश्वर की प्रचुर आशीष की कामना करता हूँ।″  

संत पापा ने निदरलैंड के राजा विलियम अलेक्जेंडर को प्रेषित संदेश में कहा, ″जब मैं कोलंबिया जाने हेतु आपके स्थान से गुजर रहा हूँ, मैं आपको तथा आपके देशवासियों का हार्दिक अभिवादन करता हूँ। मैं आप सभी के लिए प्रार्थना करता हूँ कि वह आपको प्रचुर आशीष प्रदान करे।″

और अंत में बेनेजुएला के राष्ट्रपति को प्रेषित संदेश में उन्होंने कहा, ″कोलंबिया की मेरी यात्रा जब मुझे आपके देश के ऊपर से ले रही है मैं आपको तथा बेनेजुएला के सभी नागरिकों का हार्दिक अभिवादन करता हूँ। प्रार्थना करता हूँ कि देश के सभी लोग एकात्मता, न्याय एवं एकता के रास्ते को प्रोत्साहन दें। मैं आप सभी पर ईश्वर के शांतिमय आशीष की कामना करता हूँ।″








All the contents on this site are copyrighted ©.