2017-09-04 15:38:00

कलीसिया में लोकधर्मियों की भूमिका महत्वपूर्ण


कोची, सोमवार, 4 सितम्बर 2017 (मैटर्स इंडिया): सिरो मलाबार कलीसिया की धर्मसभा ने परिवारों द्वारा झेली जा रही चुनौतियों पर गौर करते हुए, कलीसिया में लोकधर्मियों की भूमिका पर प्रकाश डाला।

धर्मसभा में पाया गया कि लोकधर्मियों द्वारा की गयी प्रगति महत्वपूर्ण है जो कलीसिया के कई क्रिया-कलापों को प्रभावित करता है। सिनॉड में कहा गया कि पुरोहितों तथा कलीसियाई अधिकारियों को चाहिए कि वे उनकी भावनाओं को समझें, खासकर, बेरोजगारी, आवास, बीमारी, नशापान, नशीली पदार्थों के सेवन की लत तथा परिवारों में तनाव आदि की समस्याओं से जूझ रहे लोगों की सहायता करें।

धर्मसभा में कहा गया कि कलीसिया की एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है कि वह परिवारों के नवीनीकरण में सहायता दे। पुरोहित एवं कलीसियाई अधिकारी लोकधर्मियों से लगातार सम्पर्क में रहें ताकि वे उनके परिवारों एवं समाज की समस्याओं को समझ सकें जिसके समाधान के लिए वे बुलाये जाते हैं।

सिरो मालाबार कलीसिया की धर्मसभा का समापन शुक्रवार को समाप्त हुआ जो काक्कानाद के माउण्ट संत थोमस में सम्पन्न हुआ। 








All the contents on this site are copyrighted ©.