2017-09-02 16:11:00

संत पापा की कोलम्बिया यात्रा पर कार्डिनल परोलिन के विचार


वाटिकन रेडियो, शनिवार, 2 सितम्बर 2017 (वीआर अंग्रेजी): संत पापा फ्राँसिस 6 से 11 सितम्बर तक कोलम्बिया की प्रेरितिक यात्रा करेंगे। यह विदेशों में उनकी 20वीं प्रेरितिक यात्रा होगी तथा एक ऐसे देश की यात्रा होगी जो 52 वर्षों तक गृहयुद्ध के बाद, शांति एवं मेल-मिलाप के रास्ते पर आगे बढ़ने का निश्चय किया है।

चार साल की वार्ता के बाद सरकार और एफएआरसी विद्रोही समूह के बीच एक ऐतिहासिक शांति समझौता पर हस्ताक्षर किया गया था और काथलिक कलीसिया ने कोलंबिया के लोगों के साथ चलने की प्रतिबद्धता स्वीकार की थी क्योंकि उन्होंने क्षमाशीलता और पुनर्निर्माण के रास्ते पर चलने का निश्चय किया था।

सीटीवी के साथ एक साक्षात्कार में, वाटिकन राज्य सचिव, कार्डिनल पिएत्रो परोलिन ने कोलंबिया के सभी क्षेत्रों के द्वारा किए गए सुलह के मार्ग पर प्रकाश डाला और कहा है कि "मेल-मिलाप और शांति की ठोस प्रक्रिया में एक दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर पर्याप्त नहीं है: किन्तु एक समझौते पर हस्ताक्षर करने से पूरी यात्रा की शुरू होती है।″

कार्डिनल परोलिन ने कहा कि इस यात्रा में समाज के सभी लोगों को सहभागी होना आवश्यक है। यह प्रत्येक के जीवन में अभ्यास किया जाना जरूरी है और सबसे बढ़कर इसमें ″हृदय और मन″ से भाग लेना आवश्यक है।








All the contents on this site are copyrighted ©.