2017-08-30 16:15:00

डेंगू से लड़ने में पाकिस्तानी ख्रीस्तीयों का योगदान


पाकिस्तान, बुधवार, 30 अगस्त 2017 (ऊकान): उत्तरी पाकिस्तान में डेंगू का कहर बढ़ता जा रहा है जिसके कारण एक महीना के अंदर 10 मौतें हो गयी हैं। कलीसिया इसके खिलाफ एक जागरूकता और रोकथाम के लिए प्रांतीय स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर काम कर रही है।

मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि खैबर पख्तुनख्वा (केपी) प्रांत में करीब 3,300 डेंगू के मामले दर्ज किए गए हैं जहां 443 लोगों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है।

केपी के मुख्य मंत्री परवेज खट्टाक ने मृतकों के प्रत्येक परिवार के लिए मुआवजे के भुगतान हेतु 500,000 रुपये (लगभग 4,750 यूएस डॉलर) की घोषणा की है।

केपी स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर अली रहमान ने 27 अगस्त को पेशावर में ″चर्च ऑफ गॉड″ के 400 सदस्यों को, बीमारी के शिकार होने के लक्षणों और उसके रोकथाम के तरीकों के बारे जानकारी दी।

रहमान ने उसी तरह की जानकारी काथलिक और प्रोटेस्टेंट कलीसियाओं को भी प्रदान करने की योजना बनायी है।

उन्होंने ऊका समाचार से कहा, ″इन विद्यार्थियों के माता-पिता भी इसमें शामिल होंगे। इन कलीसियाओं का नेटवर्क सार्वजनिक जागरूकता हेतु एक संभावित संसाधन है हमने अन्य शहरों में भी समुदायों की सहायता करने के लिए कलीसिया के युवा दलों को प्रशिक्षित किया है।

एओजी कलीसिया के पादरी रॉबिन जेम्स ने लोगों की मदद करने के लिए सरकार के प्रयासों की सराहना की।

उन्होंने कहा, ″अधिकांश स्थानीय ईसाई झुग्गियों में रहते हैं वहाँ की खराब स्थिति के कारण उनके स्वास्थ्य में बुरा असर पड़ता है। इस पहल द्वारा सरकार उनके जीवन को बचाने में मदद कर सकती है।″








All the contents on this site are copyrighted ©.