2017-08-29 16:22:00

धन की पूजा पर वाटिकन अधिकारी की चेतावनी


अफ्रीका, मंगलवार, 29 अगस्त 2017 (मैटर्स इंडिया): वाटिकन अधिकारी ने कलीसिया के लोगों को सुसमाचार के मूल्यों से बढ़कर पैसे के लालच में पड़ने से बचने हेतु चेतावनी दी।

धर्मसंघी एवं धर्मसमाजियों की प्रेरिताई के लिए गठित परमधर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष कार्डिनल ब्राज़ दी अविज ने अफ्रीका में धर्मसंघों की अधिकारियों के एक दल को सम्बोधित कर कहा, ″आज पैसा ही सबकुछ पर शासन कर रहा है, धन का अधिकार सत्ता पर है, धन गरीब बनाता है, पैसा मौत की ओर ले जाता है, यह हथियार उत्पादन करता और भय फैलाता है।″

कार्डिनल ब्राज़ दी अविज ने तंजानिया की राजधानी दार एस सलाम में पूर्वी और मध्य अफ्रीकी देशों के धर्मसंघियों की 17वीं आम सभा के उद्घाटन के अवसर पर कुल 150 धर्मसंघी अधिकारियों के लिए ख्रीस्तयाग अर्पित किया।

यह सभा 2 सितम्बर तक आयोजित है जिसकी विषयवस्तु है, ″धर्म के अंदर आज की जटिलता में सुसमाचार प्रचार के लिए हमारी एकात्मता को पुनः जागृत करना।″   

कार्डिनल ने खेद प्रकट किया कि कुछ धर्मसमाजी ईश्वर की अपेक्षा बैंक खातों में अधिक भरोसा रखते हैं। जिसके कारण धर्माध्यक्षों तथा धर्मसमाजियों के बीच अकसर विभाजन दिखाई पड़ता है।

उन्होंने कहा, ″कितनी बार धर्माध्यक्ष और धर्मसमाजी पैसे के मुद्दे को लेकर झगड़ा करते हैं? क्या यह सच नहीं है? यह सच है हम जानते हैं क्योंकि हमें इन झगड़ों की खबर मिलती हैं अतः परिवर्तन की आवश्यकता है।

कार्डिनल ने सभी महिला धर्मसमाजियों को सुनने की भावना अपनाने की सलाह दी तथा कहा कि शिक्षा देने के पहले वे खुद सीखें। ऐसा करने पर वे अपने हृदय में जो है उसे प्रकट कर पायेंगे।

कार्डिनल ने उन्हें यह भी स्मरण दिलाया कि उन्होंने ईश्वर से सब कुछ मुफ्त में प्राप्त किया है अतः उन्हें उनके सभी कृपादानों के लिए कृतज्ञता प्रकट करना चाहिए। उन्होंने सभी धर्मसंघियों का आह्वान किया कि वे प्रभु की इच्छा पर चलने का प्रयास कर उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करें।








All the contents on this site are copyrighted ©.