2017-08-29 16:36:00

कार्डिनल टर्कसन एकस्पो 2017 के लिए अस्ताना में


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 29 अगस्त 2017 (वीआर इटालियन): समग्र मानव विकास हेतु बनी परमधर्मपीठीय परिषद के अध्यक्ष कार्डिनल पीटर टर्कसन 30 अगस्त से 4 सितम्बर तक अस्ताना, कजाकिस्तान की यात्रा करेंगे। जहाँ वे एक्सपो 2017 के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। यह उत्सव 10 सितम्बर को समाप्त होगा जो ″भावी ऊर्जा″ को समर्पित है।

कार्डिनल ट्रकसन एक मंडप का भी उद्घाटन करेंगे जिसमें लिखा है, ″सार्वजनिक भलाई के लिए ऊर्जा- हमारे आम घर की देखभाल में।″

कार्डिनल टर्कसन गत साल एकस्पो 2017 के लिए परमधर्मपीठ की ओर से अधिकारी नियुक्त हुए थे। उनके साथ कजाकिस्तान के प्रेरितिक राजदूत मोनसिन्योर फ्राँसिस ए चुल्लीकट, स्थानीय कलीसिया के प्रतिनिधि तथा समग्र मानव विकास हेतु बनी परमधर्मपीठीय परिषद के प्रतिनिधि उपस्थित होंगे।

कार्डिनल टर्कसन 31 अगस्त को अंतरधार्मिक सम्मेलन में भाग लेंगे जहाँ कजाकिस्तान के विभिन्न धर्मों के प्रतिनिधि उपस्थित होंगे।

1 सितम्बर को स्थानीय समयानुसार वे प्रकृति की देखभाल हेतु विश्व प्रार्थना दिवस पर आयोजित प्रार्थना सभा में भाग लेंगे। उसके बाद एक्सपो की मीडिया केंद्र में एक प्रेस सम्मेलन में भाग लेंगे इसी समय वाटिकन मंडप की व्याख्या की जाएगी।

2 सितम्बर को परमधर्मपीठ के लिए राष्ट्रीय दिवस होगा जिसमें अनाथ और विकलांग बच्चों के लिए विशेष रूप से ऊर्जा और सामाजिक एकीकरण के स्थायी उपयोग पर एक परियोजना, कजाकिस्तान में काथलिक कलीसिया द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। इसी अवसर पर एक्सपो 2017 के लिए संत पापा के संदेश को पढ़कर सुनाया जाएगा। समारोह में काथलिक गायक दल ″सोली दीयो ग्लोरिया″ उपस्थित होगा।

3 सितम्बर को नज़रबीयेव विश्वविद्यालय में संध्या 4.00 बजे एक सम्मेलन होगा जिसका शीर्षक है, ″हमारे आम घर के लिए ऊर्जा।″ यह समग्र मानव विकास हेतु परमधर्मपीठीय परिषद द्वारा विश्व विद्यालय के सहयोग से आयोजित किया गया है। इस सम्मेलन का उद्देश्य होगा मानव के सम्पूर्ण विकास हेतु उर्जा के विभिन्न आयामों पर बृहद स्तर पर चिंतन करना जो निकट भविष्य में प्रयोग किया जाएगा। 








All the contents on this site are copyrighted ©.