2017-08-25 16:09:00

विश्व परिवारों के मिलन 2018 की गिनती शुरु


वाटिकन रेडियो, शुक्रवार, 25 अगस्त 2017 (वी आर) आयरलैण्ड के डबलिन में सन् 2018 में आयोजित होने वाले विश्व परिवारों के मिलन समारोह की तैयारियाँ शुरू हो गई हैं।

डबलिन के महाधर्माध्यक्ष डायर्मायूड मार्टिन ने एक सम्मेलन के दौरान कार्यक्रमों के सचिव पुरोहित तिमथी बार्टलेट के साथ मिल कर पश्चिमी आयरलैण्ड में माता मरियम के द्वार तीर्थ स्थल पर इस आयोजन की तैयारी की एक रुप रेखा जारी की।

ज्ञात हो कि विश्व परिवारों के सम्मेलन की शुरूआत संत पापा जोन पौल द्वितीय के द्वारा सन् 1994 में हुई थी जिसके तहत “परिवार का सुसमाचारः विश्व की खुशी” शीर्षक से आगामी वर्ष तीन दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा।

कार्यक्रमों के सचिव पुरोहित बार्टलेट ने वाटिकन रेडियो की लिण्डा बोरदोनी को इस आयोजन की तैयारी के संबंध में बतलाते हुए कहा, “संत पापा के आग्रह अनुसार हमारी सभी तैयारियाँ अच्छी तरह चल रही हैं जिसके द्वारा हम परिवार विषय पर संत पापा के विश्व पत्र “आमोरिस लेत्तेसिया, परिवार की खुशी” की विभिन्न विषय वस्तुओं को पुख्ते रुप से परिवारों को अनुभव करने हेतु एक मंच तैयार कर सकेंगे।”

वर्तमान में परिवारों द्वारा चुनौतियों का सामना पर पूछे गये सवाल के उत्तर में उन्होंने कहा, “परिवार से जुड़े सभी विषयवस्तु हमें गहरे रुप में प्रभावित करते हैं क्योंकि हम सभी जानते हैं कि परिवार हमारे जीवन की धुरी है अतः इस सम्मेलन की तैयारी के दौरान आयरलैण्ड की कलीसिया में एक चेतना जागृत हुई है जिसका सकारात्मक प्रभाव विश्व के परिवारों में देखा जा सकेगा।”

उन्होंने इस मुद्दे पर जोर देते हुए कहा कि आयरलैण्ड के परिवारों में एक महत्वपूर्ण बात जो इस समय देखने को मिल रही है वह है सामाजिक आवश्यकता और गरीबी पर बल जो अन्य देशों के परिवारों संग साझा किया जायेगा।

विश्व परिवारों का मिलन सन् 2018 के 21 से 26 अगस्त को निर्धारित किया गया है। 








All the contents on this site are copyrighted ©.