2017-08-23 15:55:00

संत पापा की प्रेरितिक यात्रा पर कोलम्बिया वासियों की आशा


वाटिकन सिटी, बुधवार, 23 अगस्त 2017 (रेई): संत पापा फ्राँसिस की कोलम्बिया में प्रेरितिक यात्रा के मात्र 15 दिन शेष हैं। प्रेरितिक यात्रा 6-11 सितम्बर तक सम्पन्न होगा। मेल-मिलाप की भावना पर यह यात्रा, दशकों से चली आ रही गृहयुद्ध से तबाह देश को शांति के नवीकृत रास्ते पर लेने हेतु प्रथम कदम की मुहर है।

कोलम्बिया के विश्वासी किस तरह संत पापा के स्वागत हेतु तैयारी कर रहे हैं इस बात की जानकारी देते हुए कोलोम्बिया में प्रेरितिक यात्रा के महानिदेशक मोनसिन्योंर फाबियो स्वेसकुन ने कहा कि लोग उनके आगमन पर खुश हैं तथा कोलोम्बिया के भविष्य के लिए कई उम्मीदें कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ″संत पापा हमारे साथ होंगे। हम कृतज्ञ हैं कि इस यात्रा द्वारा हमारे हृदयों एवं कोलम्बिया के भविष्य की भलाई हेतु संत पापा हमारे पास आ रहे हैं।″  

प्रेरितिक यात्रा का आदर्श वाक्य है ″आइये, हम पहला कदम लें।″ यह कदम मेल-मिलाप एवं क्षमाशीलता के लिए है, हम किस तरह यह कदम ले सकते हैं?

इसके जवाब में उन्होंने कहा कि पहला कदम एक अभिलाषा है, एक निर्णय है जिसे हम अपने जीवन में लेते हैं। जो लोग पहला कदम लेते हैं वे उस परिस्थिति को त्यागना चाहते हैं जो उनके लिए उपयुक्त नहीं है और विश्वास एवं आशा के साथ भविष्य के रास्ते पर चलना चाहते हैं। कोलम्बिया को पहला कदम लेने की आवश्यकता है तथा अपने पीछे हिंसा एवं न्याय को छोड़ देने की एवं मेल-मिलाप करने की इच्छा रखने और येसु ख्रीस्त के साथ एक नया राष्ट्र बनाने की आवश्यकता है।

समस्त लातीनी अमरीका जो हिंसा से पीड़ित है, खासकर, बेनेजुएला में जो हो रहा है, शांति एवं मेल-मिलाप की यात्रा कितना महत्वपूर्ण हैं?

कोलम्बिया में प्रेरितिक यात्रा के महानिदेशक ने कहा कि प्रेरितिक यात्रा हमारे लातीनी अमरीकी लोगों के लिए ईश्वर की कृपा का समय होगा ताकि वे विश्वास जिसको हमने पाया है पुनः जीने का संकल्प ले सकें। हमारे पास एक खजाना है जिसको हम न्याय की खोज करने, मेल-मिलाप की ओर बढ़ने एवं सार्वजनिक भलाई की चिंता करने के द्वारा, सच्चाई में परिवर्तित कर सकते हैं। 








All the contents on this site are copyrighted ©.