2017-08-23 15:17:00

उत्तर भारत की कलीसिया झारखंड में 10 सीबीएसई स्कूल स्थापित करेगी


राँची, बुधवार, 23 अगस्त 2017 (ऊकान): उत्तर भारत की कलीसिया ने पूरे झारखंड में 10 सीबीएसई स्कूल खोलने का निश्चय किया है।

उत्तर भारत की कलीसिया (सीएनआई) ने सोमवार को कहा है कि उन्होंने झारखंड में शिक्षा केंद्र बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है जिसमें 10 नए सीबीएसई-संबद्ध अंग्रेजी माध्यम स्कूल शामिल हैं, ताकि विद्यार्थियों को गुणवत्ता की शिक्षा मिल सके और उन्हें अध्ययन हेतु देश के दूसरे हिस्सों में जाना न पड़े।

छोटानागपुर में सीएनआई के प्रमुख बिशप बीबी बास्की ने टाईम्स ऑफ इंडिया से कहा, ″सीएनआई पहले से ही रांची और चाईबासा में लड़कियों के लिए दो हिंदी माध्यम विद्यालयों के साथ आईसीएसई से संबद्ध रांची और खूंटी में पांच अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों का प्रबंधन कर रही है। ये सभी स्कूल समय की कसौटी पर खरे उतरे हैं तथा राज्य के लड़कों और लड़कियों को उत्तम शिक्षा प्रदान कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, "हमने अब 10 स्कूलों के एक शिक्षा केंद्र की स्थापना की योजना बनाई है, जो सीबीएसई से संबद्ध हैं, जो रांची जिले में, दक्षिण सिंहभूम जिले के मनोहरपुर और गुमला जिले के कामदारा में स्थित होंगे। इसका मुख्यालय रांची में होगा।"

सीएनआई कलीसिया ने झारखंड में स्कूल खोलने का निश्चय ऐसे समय में किया है जब राज्य में धर्मांतरण कानून लागू किया गया है क्योंकि बीजेपी सरकार ईसाई मिशन को धर्मांतरण हेतु साजिश मानती है। 








All the contents on this site are copyrighted ©.