2017-08-22 16:06:00

सहायता एजेंसियों द्वारा संत पापा के संदेश का स्वागत


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 22 अगस्त 2017 (वीआर अंग्रेजी): 104वें विश्व अप्रवासी एवं शरणार्थी दिवस पर संत पापा के संदेश का स्वागत कई सहायता एजेंसियों ने किया है जो सोमवार को प्रकाशित हुए थी।

संदेश का शीर्षक था, ″अप्रवासियों और शरणार्थियों का स्वागत, सुरक्षा, प्रोत्साहन एवं एकीकरण।″ सबसे दुर्बल लोगों की सुरक्षा में समकालीन अप्रवासी चुनौतियों का सामना एक साथ करने हेतु राजनीतिक एवं सामाजिक नेताओं को कलीसिया के साथ शामिल होने का निमंत्रण।

संत पापा के संदेश का स्वागत करने वाला एक काथलिक एजेंसी है अमरीका की सीएएफओडी एजेंसी जिसने संत पापा के निमंत्रण को ″लोहे का दस्ताना डालना कहा है जिसमें राजनीतिज्ञों को शरणार्थियों एवं अप्रवासियों की सुरक्षा हेतु अधिक ध्यान देना होगा।″ 

सीएएफओडी के प्रमुख ग्राहम गोरडोन ने वाटिकन रेडियो की पत्रकार लिदिया ओ.केन से बातें करते हुए कहा कि संत पापा ने यह स्पष्ट कर दिया है कि सभी देशों को इस ओर ध्यान देना होगा।

उन्होंने संदेश के बारे कहा, ″यह रोचक है क्योंकि इसमें कई राजनीतिक संदेश है जिसमें सरकारों को उनकी राजनीतिक चाह को शरणार्थी मुद्दे के साथ जोड़ने हेतु निमंत्रण दिया गया है जिसका सामना अभी हम कर रहे हैं।″

संदेश के मुख्य बिन्दुओं पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा, ″स्पष्ट रूप से इसमें सुरक्षा की भावना निहित है, खासकर, अत्यन्त कमजोर लोगों की सुरक्षा की भावना, जो भटक रहे हैं। हम बच्चों के कई उदाहरण देख सकते हैं। विस्थापितों अथवा अप्रवासियों में आधी संख्या बच्चों की है जो अट्ठारह साल से कम उम्र के हैं जिन्हें सबसे अधिक सहायता की आवश्यकता है।   

सीएएफओडी के प्रमुख ने कहा कि संत पापा का निमंत्रण एक वैश्विक मुद्दा है जिसके लिए विश्व स्तर पर प्रत्युत्तर दिये जाने की आवश्यकता है। हम इसे यूँ ही सरकार के लिए नहीं छोड़ सकते और न ही कलीसिया एवं समाज के दलों के हवाले कर सकते हैं। वास्तव में, हमें इस मुद्दे से निपटने के लिए साझेदारी में काम करने की आवश्यकता है।








All the contents on this site are copyrighted ©.