2017-08-18 16:58:00

संत पापा फ्रांसिस ने बार्सिलोना पीड़ितों हेतु प्रार्थना की


वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 18 अगस्त 2017 (वीआर) संत पापा फ्रांसिस ने बार्सिलोना आतंकवादी घटना में मारे गये लोगों के लिए अपनी प्रार्थना अर्पित की।

वाटिकन प्रेस संचालक और वाटिकन प्रवक्ता ग्रेग बर्क ने कहा कि संत पापा बार्सिलोना में हुई आतंकवादी घटना से मर्माहत हैं। उन्होंने कहा कि वे इस घटना के शिकार स्पानी लोगों के प्रति और विशेषकर मृतकों और घायल परिवारों को अपना हार्दिक सामीप्य अर्पित करते हैं। 

विदित हो कि गुरुवार को बार्सिलोना, लास रामब्लास शहर में एक सफेद कार को आक्रमणकारियों ने भीड़-भाड़ इलाक़े में अति तेजी से घुसा दिया जिससे कारण तीर्थयात्रियों और राह चलने वालों में से 13 लोगों की जानें चली गई।

ग्रेग ने कहा कि गुरुवार रात को बार्सिलोना के दक्षिण कैम्बिल शहर में स्पानी पुलिस ने पाँच आक्रमणकारियों को मार गिराया जो कमरबंद विस्फोटक द्वारा आतंकी हमले के फिराक में थे।

ज्ञात हो कि बार्सिलोना में गुरुवार को हुआ नरसंहार पिछले 13 महीनों में नाइस, बर्लिन, लंदन और स्टॉकहोम सहित यूरोपीय शहरों में हुए हमलों की श्रृंखला में एक कड़ी है। 








All the contents on this site are copyrighted ©.