2017-08-12 16:18:00

महाधर्माध्यक्ष रोमेरो की शतवर्शीय जयन्ती समारोह


वाटिकन सिटी, शनिवार, 12 अगस्त 2017 (वीआर अंग्रेजी): 15 अगस्त 2017 को सन सलवाडोर के महाधर्माध्यक्ष धन्य ऑस्कर रोमेरो के जन्म की शतवर्षीय जयन्ती के रूप में मनायी जायगी जो गरीबों और दबे कुचले लोगों के अधिकारों के लिए आवाज उठाने के कारण शहीद हो गये थे।

शतवर्षीय जयन्ती वर्ष को मनाने के लिए एल सालवाडोर में कई योजनाएँ बनायी गयी हैं किन्तु विश्व के अन्य देशों में भी इसे मनाया जा रहा है जहाँ उनका जीवन एवं उनकी विरासत अब भी न्याय एवं शांति के लिए कार्य करने वालों को प्रेरित करती है।

इसके उपलक्ष्य में लंदन के साउथवार्क धर्मप्रांत में 12 अगस्त को सेंट जॉर्ज के महागिरजाघर में ख्रीस्तीयाग का आयोजन किया गया है, जबकि 23 सितंबर को वेस्टमिंस्टर एब्बे में एक ख्रीस्तीय एकता सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।

साउथवार्क के महाधर्माध्यक्ष पीटर स्मिथ के शनिवार को ख्रीस्तयाग अर्पित किया जहाँ रोम से महाधर्माध्यक्ष विन्चेंसो पालिया ने प्रवचन दिया। महाधर्माध्यक्ष पालिया इन दिनों रोम में जीवन की अकादमी के लिए गठित परमधर्मपीठीय समिति एवं विवाह एवं परिवार पर अध्ययन करने के लिए बने संत पापा जोन पौल द्वितीय संस्थान में कार्यरत हैं। वे महाधर्माध्यक्ष रोमेरो की संत घोषणा के लिए पोस्टूलेटर भी हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.