2017-08-08 15:38:00

भारत करेगा 2020 में अगले एशियाई युवा दिवस की मेजबानी


भारत, मंगलवार, 8 अगस्त 2017 (वीआर अंग्रेजी): आगामी एशियाई युवा दिवस 2020 को भारत में आयोजित किया जाएगा, इसकी घोषणा 7वें एशियाई युवा दिवस के समापन पर मुम्बई के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल ऑस्वल्ड ग्रेसियस ने रविवार को योग्यकार्ता में की। इस घोषणा के साथ ही भारत के कलीसियाई अधिकारी एवं युवा प्रतिनिधियों ने इंडोनेशिया के प्रतिनिधियों से, एशियाई युवा क्रूस को ग्रहण किया। 

8वें एशियाई युवा दिवस के लिए स्थान का निर्धारण भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन द्वारा किया जाएगा। यह दूसरी बार है जब भारत को एशियाई युवा दिवस की मेजबानी करने का अवसर मिला है।

एशियाई युवा दिवस हर तीन साल में आयोजित किया जाता है। इसकी शुरूआत थाईलैंड में 1999 ई. में हुई थी। उसके बाद 2001 में ताईवान ने इसकी मेजबानी की थी। 2003 में भारत ने, हॉंगकोंग ने 2006 में, फिलीपींस ने 2009 में तथा 2014 में दक्षिण कोरिया ने मेजबानी की जिम्मेदारी सम्भाली थी।

चार दिवसीय युवा दिवस का समापन रविवार 6 अगस्त को हुआ।

संत पापा ने अपने संदेश में युवाओं को निमंत्रण दिया कि वे आगामी विश्व युवा दिवस की तैयारी हेतु येसु की माता मरियम को आदर्श के रूप में देखें तथा उनके साथ एक माता की तरह बातें करें एवं उनकी ममतामय मध्यस्थता में भरोसा रखें। 

उन्होंने कहा कि इस तरह वे येसु का करीबी से अनुसरण करने का प्रयास करते हुए नाजरेथ की बाला की तरह विश्व में नयापन ला सकेंगे तथा इतिहास में एक निशान अंकित कर सकेंगे।

अपने संदेश में संत पापा ने युवाओं को अपना प्रेरित आशीर्वाद प्रदान किया तथा प्रभु की शांति एवं आनन्द की शुभकामनाएँ अर्पित की। 








All the contents on this site are copyrighted ©.