2017-08-07 16:05:00

संत पापा एशियाई युवा दिवस के समापन में साहस के लिए प्रार्थना की


वाटिकन सिटी, सोमवार 7 अगस्त 2017(वा. रेडियो) : इंडोनेशिया में 7वीं एशियाई युवा दिवस के समापन समारोह के अवसर पर संत पापा फ्राँसिस ने संदेश भेजकर उन्हें साहसी बने रहने और माता मरिया को एक मिशनरी मॉडल के रुप में देखने के लिए प्रोत्साहित किया।

रविवार 6 अगस्त को वाटिकन सचिव कार्डिनल पियेत्रो परोलिन द्वारा हस्ताक्षर किये गये तार संदेश में कहा कि संत पापा की ओर से कार्डिनल पारोलिन सभी प्रतिमागियों को "हार्दिक बधाई और प्रार्थना की शुभकामनाएं" देते हैं।

उन्होने कहा कि संत पापा प्रार्थना करते हैं कि एशिया के युवा ईश्वर के आह्वान को ध्यानपूर्वक सुनें और विश्वास एवं साहस के साथ अपनी बुलाहट में आगे बढ़ें। "

सन् 2019 में पानामा में होने वाले विश्व युवा दिवस की याद दिलाते हुए संत पापा फ्राँसिस ने युवाओं को ईश्वर की माता मरियम को एक मिशनरी प्रेरित के रुप में देखने हेतु आमंत्रित किया और उनसे बात उसी तरह बातें करने को कहा जैसे वे अपनी माताओं से बातें करते हैं और हमेशा उसकी प्रेमपूर्ण मध्यस्थता पर विश्वास करें। इस तरह नाजरेथ की युवती के समान वे भी येसु ख्रीस्त का करीब से अनुशरण कर पायेंगे और दुनिया के इतिहास में अपना विशेष छाप छोड़ सकेंगे। "संत पापा युवाओं को अपना आशीर्वाद प्रदान किया और उनके परिवारों को मरियम की मध्यस्थता में समर्पित कर दिया।

संत पापा का संदेश योगकार्ता में आयोजित 2 से 6 अगस्त एशियाई युवा दिवस के समापन समारोह के लिए भेजा गया। समारोह का विषय था, “एशियाई युवाओं की खुशी : बहुसांस्कृतिक एशिया में सुसमाचार को जीना”

2016 में पोलैंड के क्राकोव में विश्व युवा दिवस मनाया गया था जिसमें संत पापा फ्राँसिस ने भाग लिया था। उसी के एक वर्ष बाद एशियाई युवा दिवस का आयोजन इन्डोनेशिया में किया गया, जिसमें एशिया के विभिन्न देशों से 2140 लोगों ने समारोह में भाग लिया। पंजीकरण सूची अनुसार काथलिक युवाओं के अलावे 52 धर्माध्यक्षों, 6 कार्डिनलों, 158 पुरोहितों, 12 धर्मबंधुओं और 29 धर्मबहनों ने समारोह में भाग लिया।

सन् 2014 में 13-18 अगस्त को दक्षिण कोरिया में एशियाई युवा दिवस में संत पापा फ्राँसिस ने भी भाग लिया था। जिसका विषय था, "एशियाई युवा! उठो! शहीदों की महिमा आप पर चमकती रहे! "

 समापन समारोह में यह घोषणा की गई कि अगले एशियाई युवा दिवस का आयोजन भारत में होगा।








All the contents on this site are copyrighted ©.