2017-08-03 17:16:00

योग्याकार्ता में 7वीं एशियन युवा दिवस की शुरूआत मिस्सा बलिदान से


इन्डोनेशिया, गुरुवार, 02 जुलाई 2017 (वी आऱ) इन्डोनेशिया के योग्याकार्ता में 7वीं एशियन युवा सम्मेलन की शुरूआत धूम-धाम ख्रीस्तयाग से हुई।

 30 जुलाई से 02 अगस्त तक इन्डोनेशिया के 11 विभिन्न धर्माप्रान्तों में रहने के बाद 21 देशों के  करीबन 2000 युवाओं का दल इन्डोनेशिया की संस्कृति और बौद्धिक केन्द्र योग्याकार्ता शहर में जमा हुआ। “‎आनंदित एशिया के युवा, बहुसंस्कृतिक एशिया में सुसमचार के वाहक” विषयवस्तु से आयोजित 7वीं एशियन युवा सम्मेलन में सहभागी होने वाले युवाओं की भीड़ 02 अगस्त से ही योग्याकार्ता सरकार द्वारा उपलब्ध सेवा-सुविधाओं का लुफ्त उठाते हुए देखी गयी।

7वीं एशियन युवा सम्मेलन की शुरूआत बँगला देश के कार्डिनल पैट्रिक डी रोजारियो के द्वारा मिस्सा बलिदान के अनुष्ठान से शुरू हुई। कार्डिनल रोजारियों ने मिस्सा बलिदान के दौरान अपने प्रवचन की शुरूआत “येसु में आनंदित हो” गीत की कड़ी को गाते हुए की। उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आपके जीवन में खुशी का कारण येसु ख्रीस्त हैं जो आपको पापों, बुराइयों और खामियों के बावजूद प्रेम करते हैं। जब हम अपने जीवन में उदास और अपने को खुशी विहीन पाते तो वैसे समय में वे हमें और भी अधिक प्रेम करते हैं।

उन्होंने कहा कि येसु हमें बुलाते हैं, वे हमें चुनते हैं और अपने कार्यों को पूरा करने को भेजते हैं जिससे हम उनके प्रेम, करुणा, दया और चंगाई को अन्यों के साथ साझा कर सकें। उन्होंने कहा कि पवित्र आत्मा हमें अपने कृपादानों से विभूषित करते हैं जिससे हम अपने विश्वास, जीवन और विश्व युवा प्रेरिताई की घोषणा कर सकें।

उद्घाटन समारोही मिस्सा में कार्डिनल रोजारियो के संग अन्य 6 कार्डिनलों, 52 धर्माध्यक्षों और 158 पुरोहितों ने युवाओं की अगुवाई की। मिस्सा बलिदान के दौरान रेमरांग महाधर्माप्रान्त के महाधर्माध्य़क्ष और इन्डोनेशिया धर्माध्यक्षों से सभापति रोबेरतुस रुबीयातमोको, जकार्ता के महाधर्माध्यक्ष इग्नसियुस सुहारयो, इन्डोनेशिया युवा सम्मेलन के सभापति धर्माध्यक्ष पीयुस रियाना प्राप्तदी उपस्थित थे।

इस युवा सम्मेलन का समापन 06 अगस्त को होगा। 








All the contents on this site are copyrighted ©.