2017-08-03 17:21:00

मोरानाईट धर्माध्यक्षयों द्वारा सीरिया शरणार्थियों की वापसी हेतु अपील


लेबनान, गुरुवार, 3 अगस्त 2017 (फिदेस) मरोनाईट धर्माध्यक्षयों ने अपनी एक संगोष्ठी के दौरान इस बात का निर्णय लिया है कि वे सीरिया शरणार्थियों की वापसी हेतु अपील की।

लेबनान के नागरिक संस्थानों ने “वैश्विक योजना” के तहत इस बात का निर्णय लिया है कि देश में शरणार्थियों के रुप में निवास कर रहे सीरिया के लोगों हेतु घर वापसी की योजना अतिशीघ्र तैयार किया जायेगा।

मरोनाईट के धर्माध्यशक्षों ने अपनी मासिक बैठक के अंत में एक व्यापक संवाद में इसकी मांग की, जो कि विगत दिनों में डिमान के कुलपति और  प्रधानमंत्री बेकर बटरस राय की अध्यक्षता में संपन्न हुई थी। उनके मुताबिक, प्रवासी आपातकाल को संभालने के लिए एक व्यापक योजना का अभाव पहले ही लेबनान को भारी नुकसान पहुंचा रहा है।

फीदेस समाचार सूत्रों के अनुसार लेबनान में सीरियाई शरणार्थियों की संख्या करीब एक लाख से अधिक है। यह केवल एक संभावित आकड़ा बतलाया जाता है क्योंकि इसके आलावे और भी कितने हैं जिन्होंने अन्तराष्ट्रीय संस्थानों या लेबनान की संस्थानों में अपना पंजीयन कराये बिना देश में शरण लिये हुए हैं।
मेरानाईट के कुलपति ने भी लेबनान के राष्ट्रपति मिशेल ओउन से विगत रविवार, 16 जुलाई को इस बात की अपील की थी।

आचार्य राय ने कहा, "शरणार्थियों के साथ हमारी सहानुभूति है", अतः हमें उम्मीद है कि इस प्रक्रिया के अनुरूप विभिन्न राजनीतिक मामलों को दूर करते हुए,जो वांछित समाधानों में बाधा डालती है, सीरियाइयों को अपने देश में लौटने की सुरक्षा सुनिश्चित की जायेगी।








All the contents on this site are copyrighted ©.