2017-08-03 17:38:00

कोलम्बियाई राजनयिकों के 135वें वार्षिक मिलन हेतु संत पापा का संदेश


वाटिकन सिटी, गुरुवार, 03 अगस्त 2017 (रेई) संत पापा फ्राँसिस ने कोलम्बिया के राजनयिक आधिकारिकों की 1-3 अगस्त तक चलने वाली 135वें वार्षिक मिलन हेतु अपना संदेश भेजा।

संत पापा ने नाम अपने भेजे गये संदेश में वाटिकन राज्य के सचिव कार्डिनल पियेत्रो परोलीन ने लिखा कि सार्वभौमिक काथलिक कलीसिया के धर्मगुरु संत पापा फ्राँसिस, संत लुईस मिसूरी में होने वाली 135वें वार्षिक मिलन पर आप सबों को अपनी शुभकामनाएं और प्रार्थनाओं का सामीप्य प्रेषित करते हैं।  

उन्होंने कि अपने संदेश में लिखा कि संत पापा फ्रांसिस कोलम्बिया के राजनयिक अधिकारियों के प्रयासों की प्रशंसा करते हैं जिन्होंने अपने देश में वैवाहिक जीवन की पवित्रता को बनाये रखने और पारिवारिक जीवन की सुन्दरता को प्रोत्साहित करने हेतु निरंतर प्रयास किया है। यह हमारा परिवार है जहाँ हम एक साथ मिलकर रहते जो हमें पूरे विश्व को एक बृहद् परिवार के रुप में देखने हेतु प्रेरित करता है। हम अपने परिवार में एक दूसरे के निकट रहते, एक दूसरे का आदर और सम्मान करते हुए ईश्वर से मिले मूल्यों को उपहारों के रुप में देखने के योग्य बनते हैं। उन्होंने कहा कि हम अपने परिवार में पारिवारिक गुणों में बढ़ते हैं जो हमें अपने उत्तदायित्वों को परिष्कृत नज़रिये से देखने में मदद करता है जिसके द्वारा हम समाज के ताने-बाने को मजबूती प्रदान करते हैं।

संत पापा ने कोलम्बिया के राजनयिकों को, ख्रीस्तीय समुदाय के प्रति उनके समर्पण हेतु धन्यवाद अदा करते हुए कहा कि हम धार्मिक कट्टरता के शिकार हुए अपने भाई-बहनों के दुःख-कष्टों को नजरंदाज नहीं कर सकते हैं जिन्हें अपनी सरज़मी से बेदखल होना पड़ा है। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में कोलम्बिया शरणार्थी राहत कोष राजनयिकों की एकजुटता और ईसाइयों के प्रति प्रतिबद्धता का एक उचित संकेत है।

उन्होंने राजनयिकों और उनके परिवारों को अपनी शुभकामनाएँ अर्पित करते हुए कहा कि आइए हम उनकी याद करें जिन्हें हमारी प्रार्थना की जरूरत है जिससे वे हिंसा, घृणा और अन्याय के मार्ग का परित्याग कर सकें। 








All the contents on this site are copyrighted ©.