2017-08-01 16:49:00

प्रवासन मंत्रालय: नीनवे प्रांत के 250,000 से अधिक शरणार्थी अपने घर वापस लौटे


मोसूल, मंगलवार, 1 अगस्त 2017 (फीदेस) : इराकी प्रवासन मंत्रालय की सूचनानुसार नीनवे प्रांत के 250,000 से अधिक लोग अपने कसबे और गांव लौट गये हैं। उन राज्यों को इस्लामिक राज्य के जिहादी लड़ाकों ने कब्जा कर लिया था या उनकी धमकी से उन्हें छोड़ना पड़ा था। इराकी प्रवासन मंत्रालय के प्रवक्ता सत्तार नौरुज ने एक रेडियो साक्षात्कार में शरणार्थियों की संख्यात्मक डेटा प्रदान की। उसी मंत्रालय ने  जून के शुरू में पुष्टि की थी कि 2016 से नीनवे प्रांत से निर्वासित नागरिक लगभग 820 हजार थे और हाल में सैन्य बलों द्वारा इस्लामिक राज्य के जिहादी लड़ाकों से मोसुल को मुक्त करने के बाद ही आंतरिक रूप से विस्थापित व्यक्तियों की संख्या का पता चल पाया।

10 हजार से भी अधिक निर्वासित ख्रीस्तीयों के नीनवे प्रांत लौटने की उम्मीद की जा रही है,  जो जुलाई और अगस्त 2014 में अपने घर छोड़ दिए गए थे और इराकी कुर्दिस्तान में शरण लिये हुए थे। एक साक्षात्कार में खलदेई धर्माध्यक्ष लूईस रफाएल साको ने कहा कि मोसुल की मुक्ति से सभी जोखिम समाप्त नहीं हुए हैं क्षेत्र में अस्थिरता है। जिहादियों के कब्जे वाले क्षेत्र को कई कस्बे और गांव के घर ध्वस्त हो गये हैं। अपने प्रांत लौटने वाले हजारों परिवारों के पास अपना कोई घर नहीं होगा। ये सभी बातें कई ख्रीस्तीय परिवार अपने ऐतिहासिक जमीन में लौटने की अनिश्चितता को दिखाता है।  








All the contents on this site are copyrighted ©.