2017-08-01 16:09:00

कार्ड पारोलिन: 'वाटिकन वेनेजुएला संकट के लिए लोकतांत्रिक समाधान की मांग करती है'


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 1 अगस्त 2017 (फीदेस) : वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पियेत्रो पारोलिन ने कहा कि संत पापा फ्राँसिस और वाटिकन मंत्रालय ने वेनेजुएला संकट के समाधान की खोज हेतु की पूरी कोशिश थी। उनका कहना है कि समस्या का समाधान शांतिपूर्वक और लोकतांत्रिक हो।

कार्डिनल पियेत्रो पारोलिन अनसा समाचार एजेंसी से कहा कि वेटिकन "बिना भेद भाव के सभी की मदद करने" और "प्रत्येक व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारियों की याद दिलाने" का प्रयास किया था।

उन्होंने कहा कि "किसी भी समाधान का मानदंड केवल उन लोगों की भलाई होनी चाहिए।"

राष्ट्रपति निकोलस मादूरो द्वारा संविधान सभा के प्रस्ताव के विरोध में मतदान के दौरान गत रविवार को  कम से कम तेरह लोग वेनेजुएला में मारे गए थे।

दक्षिण पूर्वी शहर कुईदाद बोलिविया में एक 39 वर्षीय वकील और संविधान सभा के लिए उम्मीदवार की अपने घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई।

तेलखीरा राज्य में अलग अलग धटनाओं में एक तेरह वर्षीय और एक सत्रह वर्षीय य़ुवक साथ ही एक सैनिक की गोली मार कर हत्या कर दी गई।

जबकि राजधानी काराकास में देशी बम विस्फोट में सात पुलिस अधिकारी घायल हो गए थे और उनकी मोटरसाइकिलें भी झुलस गईं।

मतदान विशेषज्ञों के अनुसार, सत्तर प्रतिशत वेनेजुएला वासियों ने संविधान सभा का विरोध किया। संयुक्त राज्य अमेरिका, यूरोपीय संघ, ब्राजील, अर्जेंटीना, कोलम्बिया, और मेक्सिको आदि देशों ने भी देश में संविधान सभा की निंदा की है।

वेनेज़ुएला के विवादित राष्ट्रीय असेंबली चुनाव में राष्ट्रपति निकोलस मादूरो की जीत हुई है। चुनाव आयोग ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि चुनाव में 41.5 फ़ीसदी वोट पड़े।

वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलस मदुरो को इस जीत के बाद संविधान को फिर से लिखने के लिए पीठ का गठन करने का अधिकार मिल गया।








All the contents on this site are copyrighted ©.