2017-08-01 15:45:00

आगामी वोट के लिए धर्माध्यक्षों द्वारा नोबीना प्रार्थना की घोषणा


नैरोबी, मंगलवार, 1 अगस्त 2017 (फीदेस) : "देश में अपेक्षाकृत शांतिपूर्ण तरीके से चलाए गये चुनाव प्रचार अभियान की हम सराहना करते हैं और हम अर्ज करते हैं कि सभी उम्मीदवार संयम के साथ अभियान के शेष समय का सदुप्योग करते हुए प्रचार कार्य संचालित करें, जिससे कि राष्ट्रीय एकात्मता को प्राप्त किया जा सकता है।" उक्त बातें केन्या के धर्माध्यक्षों ने अपने संदेश में लिखी जिसे केन्या के हर धर्मप्रांत के हर पल्ली में पढ़ा गया। साथ ही धर्माध्यक्षों ने 8 अगस्त के शांतिपूर्ण मतदान के लिए नोबीना प्रार्थना करने की घोषणा की जो रविवार 30 जुलाई से शुरु और 7 अगस्त शाम को समाप्त होगी।

धर्माध्यक्षों ने युवाओं से अपील की है कि वे किसी भी तरह की हिंसा के कृत्यों से बचें और हिंसा के बजाय शांति के संदेशवाहक बनें। "हम उन्हें शांति की संस्कृति को कायम रखने और शांति निर्माण की गतिविधियों में संलग्न रहने हेतु प्रोत्साहित करते हैं।"

केन्या धर्माध्यक्षीय सम्मेलन अब तक आईईबीसी द्वारा की गई अब तक की उपलब्धियों को पहचानता है तथा संपूर्ण देश से अपील है कि वे संवैधानिक जनादेश का निर्वाह करने में आईईबीसी की हर तरह से मदद करें। 








All the contents on this site are copyrighted ©.