2017-07-29 16:01:00

मलावी की कलीसिया को उदारता के लिए सराहना की गई


 वाटिकन रेडियो, शनिवार,29 जुलाई 2017 (वा. रेडियो) : संत पापा फ्राँसिस की ओर से परमधर्मपीठीय प्रेरितिक संध (पीएमएस), के अध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष प्रोतास रुगाम्बा ने मलावी की काथलिक कलीसिया को वैश्विक समन्वय फंड में योगदान देने और ख्रीस्तीय धर्म प्रचार के कामों में उनकी उदारता के लिए सराहना की।

 मलावी के परमधर्मपीठीय प्रेरितिक संध के राष्ट्रीय अध्यक्ष फादर विन्सेंट म्वाकावा के नाम पत्र में महाधर्माध्यक्ष प्रोतास रुगाम्बा ने लिखा कि परमधर्मपीठीय प्रेरितिक संध के उच्चतर परिषद की महासभा 2017 मलावी कलीसिया द्वारा दिये गये वित्तीय अंशदान के प्रति आभारी हैं और 2016 में किए गए पीएमएस के विभिन्न गतिविधियों में उनकी भागीदारी की प्रशंसा की।

महाधर्माध्यक्ष प्रोतास रुगाम्बा ने कहा कि पीएमएस आम सभा का उद्देश्य कलीसिया के प्रेरितिक कार्यों और धर्म के प्रचार की गतिविधियों के संबंध में और सहयोग के तरीकों को ठोस रुप से प्रतिबिंबित करना था।

महाधर्माध्यक्ष प्रोतास रुगाम्बा ने कहा, “ मैं व्यक्तिगत रुप से आपके प्रति और सभी राष्ट्रीय पीएमएस निदेशकों के प्रति आभार प्रकट करता हूँ जिन्होंने हमारे अंतर्राष्ट्रीय सचिवालय में 2016 का एकत्रित वित्तीय अंशदान और पीएमएस गतिविधियों की वित्तीय रिपोर्ट जमा कर दिया है।”

उन्होंने कहा, मैं मलावी के काथलिकों को वैश्विक समन्वय फंड में योगदान देने और धर्म प्रचार के कामों में उनकी उदारता के लिए धन्यवाद देता हूँ।”

फादर फादर विन्सेंट म्वाकावा के अनुसार मलावी के काथलिकों ने 2015 की अपेक्षा 2016 में 39.12%.ज्यादा जमा किया।

उन्होंने कहा, “ मैं पल्लीपुरोहितों की भी सराहना करता हूँ उन्होंने विश्वासियों को सुसमाचार प्रचार हेतु प्रार्थना और आर्थिक सहयोग देने के लिए उनके उत्तरदायित्वों को सिखाया।








All the contents on this site are copyrighted ©.