2017-07-27 16:51:00

येरुसलेम में फ्रांसिसकन धर्मसमाज के ऐतिहासिक 800 साल


वाटिकन रेडियो, गुरुवार, 27 जुलाई 2017 (रेई) फ्रांसिसकन धर्म समाज ने पवित्र भूमि में अपनी स्थापना की 800वीं सालगिरह पूरी कर ली है।

फ्रांसिसकन धर्मसमाज ने जुलाई-अगस्त माह 2017 की प्रकाशित अपनी पत्रिका “तेरासंता” में इस ऐतिहासिक पृष्ठ भूमि का जिक्र किया है। पत्रिका के प्रथम लेख में कहा गया है कि यह हमारे लिए एक विशेष वर्ष है। आज से 800 साल पूर्व फ्रांसिसकन धर्म समाज के इतिहास की शुरूआत आसीसी के पोरसुउंकेला में हुई जिसके तहत धर्म समाज को प्रेरिताई और वैश्विक आयाम प्रदान किया गया। उस समय धर्म समाज के पुरोहित को सारी दुनिया में शांति और भाई-चारे के साक्षी स्वरूप प्रेषित किया जाता था। कुछ भाइयों को विश्व के विभिन्न स्थानों पर नये समुदायों की स्थापना हेतु भेजा गया। इस तरह आज फ्रांसिसकन धर्मसमाज की शाखा इस्रराएल, फिलीस्तीन, जार्डन, सीरिया, साईप्रस और भूमध्यसागरीय प्रान्त में फैली हुई है।
इस पत्रिका में फ्रांसिसकन धर्मसमाज के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला गया है विशेष कर उनके जीवन-दर्शन, धर्म समाज में धर्मबहनों की शाखा का उद्भव और उनके ऐतिहासिक कार्य करने के विशिष्ट प्ररूप जिसे धर्म समाज करिज्मा की संज्ञा दी जाती है। पत्रिका आसीसी के संत फ्रांसिस के एक विशेष कार्य का भी जिक्र करता है जो कि गैर-ख्रीस्तीयों के बीच उनकी उपस्थिति है। अपने प्रेरितिक कार्यों के आधार पर यह पत्रिका धर्मसमाज को येसु के प्रेरितिक स्थलों के सुरक्षाकर्मी के रुप में पेश करता है।

अपनी 800वीं सालगिरह की यादगारी में प्रकाशित पत्रिका धर्म समाज के वर्तमान परियोजनाओं की भी चर्चा करता है जिसमें पवित्र भूमि में संग्रहालय का अनावरण के साथ येरुसलेम की भेंट यात्रा हेतु एक नया मानचित्र है। 








All the contents on this site are copyrighted ©.