2017-07-27 16:47:00

कार्डिनल पेल द्वारा “दोष मुक्त” याचिका की अपील


वाटिकन रेडियो, गुरुवार, 27 जुलाई 2017 (वीआर) कार्डिनल जार्ज पेल अपने ऊपर लगे “यौन शोषण” मुक़दमे की सुनवाई हेतु बुधवार को ऑस्ट्रेलिया की अदालत में पेश हुए।

ऑस्ट्रेलिया पुलिस के संरक्षण में कार्डिनल जॉर्ज पेल को पत्रकारों और प्रदर्शनकारियों के मध्य से होते हुए  मेलबॉर्न मजिस्ट्रेट की अदालत में दाखिल सुनवाई हेतु पेश किया गया। अदालत में पेशी के बाद उनके वकील रॉबर्ट रिक्टर ने कहा कि वे अपने को दोषमुक्त घोषित करने हेतु याचिका दायर करने की अपील कर सकते हैं।

उनके वकील ने अदालत से याचना करते हुए कहा, “मैं अदालत से अनुरोध करता हूँ कि वह कार्डिलन पेल को अपने ऊपर संदेह में लगे सभी आरोपों में संलिप्तता के विरूद्ध दोषमुक्त होने की याचिका दायर करने की अनुमति दे जिससे वे अपने को निर्दोष साबित कर सकें।”   

छः मिनट की पूरी सुनवाई के दौरान कार्डिनल पेल चुपचाप खड़े थे। विदित हो कि उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों के कारण जून के महीने में अपने एक वाटिकन प्रेस विज्ञाप्ति के दौरान इस बात की घोषणा की कि वे मुक़दमे की सुनवाई अवधि तक अपने को वाटिकन परमधर्मापीठीय वितीय सचिवालय के अध्यक्ष पद से पृथक रखेंगे।

वाटिकन प्रेस कार्यालय के प्रवक्ता ग्रेग बर्क ने अपने एक आधिकारिक बयान में कहा कि कार्डिनल अपने ऊपर आरोपित मुक़दमे की सुनवाई हेतु ऑस्टेलियाई नागरिक क़ानूनों का अनुपालन करेंगे। उन्होंने कहा, “अपने ऊपर लगे आरोपों के मद्देनजर कार्डिनल पेल ने ऑस्टेलिया लौटने का निर्णय लिया जिससे वे मुक़दमे में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए सच्चाई को सामने ला सकें।”

मुक़दमे की  दाखिल सुनवाई के उपरान्त  मजिस्ट्रेट डंकन रेनॉल्ड्स ने अगली सुनवाई की तारीख 6 अक्तूबर को निर्धारित की है। 








All the contents on this site are copyrighted ©.