2017-07-25 15:43:00

पाकिस्तान में वृक्षारोपन अभियान


पाकिस्तान, मंगलवार 25 जुलाई 2017 (वाटिकन रेडियो) : पाकिस्तानी सरकार ने रविवार को मानसून अभियान को मंजूरी दी जिसका लक्ष्य देश भर में 100 लाख से अधिक पौधे लगाने का है। जलवायु परिवर्तन मंत्री ज़ाहिद हमीद ने बैठक में हरित पाकिस्तान योजना को स्वीकृति दी जिसमें विभिन्न सरकारी संस्थाओं और गैर सरकारी संगठनों द्वारा सुझाए गए लक्ष्यों का मूल्यांकन किया गया और चर्चा की गई।

जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद सलीम ने बाद में मीडिया को बताया कि जलवायु परिवर्तन के संघीय मंत्री द्वारा अगस्त में मानसून वृक्षारोपन अभियान शुरू करने के लिए एक समारोह आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विभिन्न संस्थाएं पहले से ही देश के विभिन्न हिस्सों में नर्सरी में पौधों की पर्याप्त मात्रा के साथ मानसून वृक्षारोपन करने की तैयारी कर चुकी हैं।

पेड़ बाढ़ के प्रभाव को कम करते हैं

सलीम ने बताया कि सरकार बाढ़ के प्रभाव को कम करने के लिए सबसे प्रभावी तरीके देश में वन को बढाने के लिए प्रतिबद्ध है। इस कार्य में सभी संघीय और प्रांतीय सरकारी संगठनों, शैक्षिक संस्थानों,  गैर सरकारी संगठनों और मीडिया से संपर्क किया जा रहा है।

संयुक्त राष्ट्र के खाद्य और कृषि संगठन (एफएओ) के मुताबिक, जंगल लगभग 72 घंटे तक बाढ़ के पानी को पकड़े रख सकता है। जंगल जल की तीव्रता को कम करती है मौतों की संभावना कम करती है और सड़कों, मकानों, पुलों और खड़ी फसलों पर होने वाले नुकसान भी कम होते हैं। उन्होंने कहा कि 4 महीने के लंबे मानसून का मौसम देश के जंगल को बढ़ाने के लिए सबसे अच्छा समय है क्योंकि गीले मौसम में पौधे तेजी से बढ़ते और मिट्टी पर अपनी पकड़ मजबूत करते हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.