2017-07-24 15:17:00

ईश्वर हमें कभी अकेला नहीं छोड़ते, संत पापा फ्राँसिस


वाटिकन सिटी, सोमवार 23 जुलाई 2017 (रेई) : संत पापा फ्राँसिस ने रविवार 23 जुलाई को ट्वीट प्रेषित कर सभी लोगों को अपनी जरुरत में पिता के पास निधड़क जाने से नहीं हिचकने की प्रेरणा दी क्योंकि उसने हमारे साथ सदा रहने का वादा किया है

संत पापा ने संदेश में  लिखा,“जब कभी हमें मदद की जरुरत है तो आइये, हम पिता ईश्वर के पास चलें। वे बड़े प्यार से हमारी देखभाल करते हैं और वे कभी भी हमें अकेला नहीं छोड़ते।”

पवित्र बाइबिल के पुराने व्यवस्थान में हम पाते हैं कि ईश्वर अपने लोगों के साथ सदा रहते हैं और उनकी रक्षा करते हैं।

उत्पत्ति ग्रंथ 28:15, “मैं तुम्हारे साथ रहूँगा ।तुम जहाँ कहीं भी जाओगे, मैं तुम्हारी रक्षा करुँगा।”

नये व्यवस्थान में येसु मसीह कहते हैं, “याद रखो- मैं संसार के अंत तक सदा तुम्हारे साथ हूँ।” मत्ती 28, 20  








All the contents on this site are copyrighted ©.