2017-07-24 15:07:00

अम्मान के इस्राएली दूतावास : दो जोर्डानी मारे गये और एक इस्राएली घायल


अम्मान, सोमवार 23 जुलाई 2017 (एशिया न्यूज) : जॉर्डन की राजधानी अम्मान के इस्राएली दूतावास के हमले में दो जॉर्डन नागरिकों के मारे जाने और एक इस्राइली के घायल होने की खबर मिली है। स्थानीय सुरक्षा से जुड़े सूत्रों का कहना है कि फर्नीचर ले जाने के लिए दो आदमी पिकअप ट्रक से दूतावास के अंदर आये थे। उनके पास हथियार थे। मौके का फायदा उठाते हुए उन्होंने फ़ायर किया और सुरक्षा नाका को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की।

अम्मान के पॉश इलाके में स्थित इस दूतावास को पुलिस ने सील कर दिया है।

हालांकि अभी तक ये साफ़ नहीं हो पाया है कि इस हमले के पीछे कौन है, लेकिन अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इस हमले का संबंध हाल ही में येरूशलेम ओल्ड सिटी में इसराइल की ओर से लागू किए गए सुरक्षा के नियमों से हो सकता है।

गौरतलब है कि येरूशलेम में मुस्लिमों के पवित्र धार्मिक स्थल अल अक्सा मस्जिद परिसर में नए सुरक्षा नियम लागू किए जाने के विरोध में शुक्रवार को अम्मान की सड़कों पर हज़ारों लोगों ने प्रदर्शन किया।

पवित्र स्थल के पास दो इस्राएली सुरक्षा जवानों की हत्या के बाद इस्राएल ने यहां मेटल डिटेक्टर लगाने और सुरक्षा नियमों में कुछ बदलाव लाने का निर्णय लिया था, जिसके बाद फ़िलिस्तीनियों और इसराइली सुरक्षा बलों के बीच कई झड़पें हुईं।

फ़िलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने इसराइल से सारे आधिकारिक संबंध तोड़ लेने की पिछले दिनों घोषणा की थी।








All the contents on this site are copyrighted ©.