2017-07-19 17:32:00

फिलीपीन के धर्माध्यक्ष ‘मार्शल लॉ’ को बढ़ाने के खिलाफ हैं


मनिला, बुधवार,19 जुलाई 2017 (उकान) : फिलीपीन काथलिक धर्माधअयक्षों ने देश के दक्षिणी क्षेत्र के मिंदानाओ राज्य में ‘मार्शल लॉ’ को बढ़ाने की संभावित आशंका व्यक्त की है।

फिलीपींस काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के उपाध्यक्ष कालगून के धर्माध्यक्ष पाब्लो विरजिलो डेविट और कलीसिया के अन्य अधिकारियों का कहना है कि द्वीप पर चल रहे संघर्ष का सामना करने हेतु जारी सैन्य शासन की अवधि बढ़ानी चाहिए या नहीं, इस पर मिंदानाओ के लोगों से भी सलाह ली जानी चाहिए।

राष्ट्रपति रोड्रिगो दूतेरते ने मरावी के शहर पर एक इस्लामिक स्टेट के आतंकवादी हमले को देखते हुए 23 मई को 60 दिनों के लिए मिंदानाओ में मार्शल लॉ की घोषणा की थी जो 22 जुलाई को समाप्त होने वाल है।

सोरसोगोन के धर्माध्यक्ष अरतूरो बास्टेस ने कहा कि वे सैन्य शासन की अवधि बढ़ाने के विचार का विरोध करते हैं क्योंकि इससे मिंदानाओ के लोगों की स्थिति और खराब हो जाएगी।

जबकि मिंदानाओ स्थित किदापावन के धर्माध्यक्ष जोस कोलिन का कहना है कि मारावी में इस्लामिक स्टेट के जघन्य कृत्यों को देखते हुए मिंदानाओ के लोगों से आशा करते हैं कि वे ‘मार्शल लॉ’ को बढ़ाने की घोषणा को स्वीकार करें।

उन्होने कहा, "आतंकवाद के जवाब में बेहतर प्रशासन और गरीबी उन्मूलन को अपनाई जानी चाहिए।"

17 जुलाई को राष्ट्रीय पुलिस प्रमुख रोनाल्ड डेला रोसा की घोषणा की है कि उसने राष्ट्रपति से कि मिंडानाओ में मार्शल लॉ बढ़ाया जाने की सिफारिश की है।








All the contents on this site are copyrighted ©.