2017-07-13 16:30:00

कार्डिलन लियोन्डो सैंद्री की उक्रेन यात्रा


वाटिकन रेडियो, गुरुवार, 13 जुलाई 2017 (रेई) पूर्वी कलीसियाई सम्मेलन हेतु गठित परमधर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष कार्डिनल लियोनर्दो सैंद्री ने उक्रेन की यात्रा की।

जूलियन कैलेन्डर के अनुसार उन्होंने उक्रेन के पुनरुत्थान महागिरजाघर में संत पेत्रुस और पौलुस की शहादत का ख्रीस्तीयाग अर्पित करते हुए अपने प्रवचन में कहा कि हमारी एकता कलीसियाई नियम या कानून के आधार पर परिभाषित नहीं की जा सकती है वरन यह येसु ख्रीस्त का जीवित शरीर है जिसे संत पौलुस यह कहते हुए हमारे समक्ष घोषित करते हैं कि यदि शरीर का एक अंग पीड़ित है तो पूरे शरीर को कष्ट झेलना पड़ता है। संत पापा के संदेश को उक्रेनियन कलीसिया के लिए व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि वे अपने प्रेम के रुप में आप सभों के पीड़ित हृदय हेतु मरहम भेजते हैं। हम यहाँ एक साथ मिलकर पूर्वी कलीसिया के अपने भाई-बहनों के लिए प्रार्थना करते हैं जो येसु ख्रीस्त के अंग हैं लेकिन हम उन्हें एक ही बलि वेदी से ग्रहण नहीं कर सकते हैं। संत पेत्रुस और पौलुस का त्योहार हमें संत पापा फ्रांसिस से संयुक्त करता है जहाँ हम उनके सामीप्य और स्नेह का अनुभव करते हैं।  

मिस्सा बलिदान के अंत में विश्वासी भक्तों के समुदाय एक साथ मिलकर उन्होंने महागिरजाघर से तीर्थ यात्रा करते हुए कार्डिनल लुबोमिर हुसर की कब्रगाह पर जा कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जहाँ बैजेनाटईन रीति से प्रार्थना किया गया।
इसके बाद कार्डिनल सैंद्री प्राधिधर्माध्यक्ष के अधिकारिक भवन में दूरदर्शन को एक साक्षात्कार देते हुए पूर्वी और पश्चिमी रीति की कलीसियाओं के मध्य आपसी एकता पर पूछे गये सवालों का उत्तर दिया। उन्होंने कहा कि कलीसिया जो येसु में विश्वास करती और उसे भले सामारी के रुप में जीती है तो वह झुककर अपने लोगों के दुखों में सांत्वना के तेल उड़ेलती है। हम एक साथ मिलकर भविष्य में आशा, शांति और मेल-मिलाप में रहने हेतु बुलाये गये हैं।

कार्डिलन सैंद्री ने उक्रेन की अपनी भेंट के दौरान हाल ही में दिवंगत कार्डिनल लुबोमिर हुसर के निवास की भी भेंट की जहाँ वे अपने साक्ष्यों को एक संग्रहालय का रूप देने की बात सोचते थे।
 








All the contents on this site are copyrighted ©.