2017-07-12 16:41:00

संत पापा कोलंबिया के एक धर्माध्यक्ष और एक पुरोहित को धन्य घोषित करेंगे


वाटिकन सिटी, बुधवार 12 जुलाई 2017 (वीआर सेदोक) : संत पापा फ्राँसिस सितंबर में अपनी दक्षिण अमेरिकी राष्ट्र की प्रेरितिक यात्रा के दौरान दो कोलंबियाई शहीद याजकों को धन्य घोषित करेंगे।

वाटिकन के प्रेस कार्यालय के निदेशक ग्रेग बर्क ने कहा कि 8 सितंबर को विल्लाविचेंसियो शहर में पवित्र यूखरिस्टिक समारोह के दौरान अरुका के धर्माध्यक्ष प्रभु सेवक हेसुस एमिलियो हारामिलो मोनसालवे और प्रभु सेवक फादर पेद्रो रामिरेज रामोस को धन्य घोषित करेंगे।

  अरुका के प्रथम धर्माध्यक्ष प्रभु सेवक हेसुस एमिलियो हारामिलो मोनसालवे ने अपनी स्थानीय कलीसिया के उस क्षेत्र में सुसमाचार और विश्वास को मजबूत किया और विकास को संभव बनाया जहां अवैध और नशीले पदार्थों की तस्करी बड़े पैमाने पर की जाती थी। सन् 1989 ई धर्माध्यक्ष हरामिलो को सशस्त्र डाकुओं द्वारा बोगोटा से पूर्व करीब 800 किलोमीटर दूर बंधक बना लिया था और अगले दिन उसे मृत पाया गया। उसके सिर पर चार गोलियों लगी थी।

सन् 1948 में कोलंबिया के गृहयुद्ध की शुरुआत में फादर पेद्रो रामिरेज़ को मार दिया गया था जब गुरिल्ला गुटों ने उसे अपने पल्ली को छोड़ अन्यत्र जाने को कहा। पर फादर अपने पल्लीवासियों को छोड़कर कहीं और जाना नहीं चाहते थे। अतः विद्रोहियों ने फादर के निवास स्थान के दरवाजे को तोड़ दिया और पल्ली में हथियारों को छिपाने का आरोप लगाकर उसे 10 अप्रैल को मार डाला। विद्रोहियों ने 10 दिनों तक फादर के ख्रीस्तीय रीति से अंतिम संस्कार करने नहीं दिया था। आज  फादर पेद्रो कोलंबिया में "अर्मेरो के शहीद" के नाम से जाने जाते हैं।

संत पापा फ्राँसिस 6 से 11 सितंबर तक कोलम्बिया की पहली प्रेरितिक यात्रा में बोगोटा, विलाविचेंसिओ, मेडेलिन और कार्टेजेना शहरों का दौरा करेंगे।

यह उनकी प्रेरितिक यात्रा है लेकिन व्यापक रूप से सरकार और ‘फार्क’ के विद्रोही समूह द्वारा हस्ताक्षर किए गए शांति समझौते को और मजबूत करने की उम्मीद है। देश का दूसरा बड़ा विद्रोही गुट ‘इएलएन’ के साथ सरकार की वर्तमान में पड़ोसी देश इक्वाडोर में शांति वार्ता चल रही है।








All the contents on this site are copyrighted ©.