2017-07-12 16:17:00

कोफोड द्वारा पूर्वी अफ्रीका हेतु सहायता की मांग


वाटिकन रेडियो, 12 जुलाई 2017 (वीआर) आपदा आपातकालीन समिति के तहत कार्यरत काथलिक विकास सेवा कोफोड ने भुखमरी से प्रभावित पूर्वी अफ्रीकी देशों के 16 मिलियन लोगों हेतु सहायता की माँग की है।

नाना एंटो-आवाकिया, काफोड ब्रिटेन विश्व सुसमाचार के मुख्य अधिकारी ने उत्तरी केन्या की यात्रा और काफोड के कार्यों की चर्चा करते हुए वाटिकन रेडियो की लिन्डा बोरदोनी को बतलाया कि आकड़े हमारे लिए अर्थहीन प्रतीत होते हैं यद्यपि प्रभावित समुदाय के साथ होना हमें संकट की विकरालता से वास्तविक रुप में रूबरू करता है जो अपने में सचमुच भयावह है।

उन्होंने इशिओलो की स्थिति के बारे में बतलाते हुए कहा कि हमने महिलाओं से भेंट की जिन्होंने हमें बतलाया कि उन्होंने भोजन के नाम पर अपने बच्चों को दिन में मात्र एक कप पानी पीने को दिया है। स्कूल के एक शिक्षक ने कहा कि बच्चे विद्यालय में मूर्छित हो कर गिर जाते हैं क्योंकि उन्होंने कई दिनों से भोजन नहीं किया है।

इशिओलो प्रान्त जहाँ काथलिक कारितास लोगों के मध्य कार्यरत है विशेषकर महिलाओं ने कारितास के कार्यों के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट करते हुए कहा, “हम सड़कों के किनारे नहीं हैं, हम शहरों से दूर हैं लेकिन कारितास ने हमें नहीं भूला है।” 

कारितास द्वारा भोजन हेतु टिकट प्रबंधन का जिक्र करते हुए नाना-एंटो ने कहा कि यह अति संवेदनशील समुदाय के लोगों के लिए कारगर सिद्ध हो रहा है क्योंकि उन्हें चिह्नित किया जाता और खाद्य सामग्री प्राप्त करने हेतु टिकट मुहैया कराया जाता है।

आफ्रीकी देशों की यात्रा के अनुभवों को साक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि मैंने दो विशिष्ट एकता के चेहरों को देखा, एक ओर कोफोड द्वारा भुखमरी प्रभावित लोगों की सहायता और तो दूसरी ओर प्रभावित समुदाय में लोगों की एकता जिससे वे विकट परिस्थिति में एक दूसरी के देख-रेख कर सकें। 

उन्होंने कहा कि भुखमरी से प्रभावित अफ्रीका के देशों के लिए बहुत कुछ करने की जरूरत है जिसकी शुरूआत हम प्रार्थना से करते हैं, “हम उनके लिए प्रार्थना करें क्योंकि वे आकाल का दंश अब भी झेल रहे हैं। वहाँ के समुदाय एकजुट हो कर प्रार्थना करते हैं और उनकी आँखों में आशा और विश्वास की किरणें देखी जा सकती हैं।”








All the contents on this site are copyrighted ©.