2017-07-08 16:10:00

कठिन परिस्थिति में लोगों के सहयोग हेतु धर्माध्यक्षों की आम सभा


काराकास, शनिवार 8 जुलाई 2017 (रेई) : वेनेजुएला के धर्माध्यक्षीय सम्मेलन की 108वीं आम सभा का आयोजन काराकास में 7 जुलाई से 12 जुलाई तक किया गया है जिसमें देश के 45 धर्मप्रांतो से 50 धर्माध्यक्ष भाग ले रहे हैं। सम्मेलन में धर्माध्यक्ष देश के संकट के बारे में महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार करेंगे, वर्तमान स्थिति में कलीसिया के सामने आने वाली चुनौतियों का परीक्षण करेंगें और वर्तमान में कलीसिया द्वारा लोगों को समर्थन देने की प्रतिबद्धता पर विचार केरेंगे।

पान-अमाज़ोनियन एक्लेसियल नेटवर्क के प्रमुख कार्डिनल क्लाउदियो हुम्मेस भी आम सभा में भाग लेंगे। आमसभा के अंत में 12 जुलाई को वेनेजुएला के धर्माध्यक्ष 108वीं आम सभा के दस्तावेज के रुप में प्रेरितिक पत्र प्रकाशित करेंगें।

विदित हो कि संत पापा ने रविवार 2 जुलाई को संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण में एकत्रित हजारों तीर्थयात्रियों और विश्वासियों के साथ देवदूत की प्रार्थना का पाठ करने को उपरांत वेनेजुएला के लोगों के लिए प्रार्थना की अपील करते हुए कहा, "मैं प्यारे देश वेनेजुएला के लिए प्रार्थना करता हूँ और उन सभी परिवारों को आध्यात्मिक समीप्य प्रकट करता हूँ जिन्होंने सड़कों पर अपने बच्चों को खो दिया है। संत पापा ने उस हिंसा में मारे गये लोगों का जिक्र किया जो एक संवैधानिक संकट और उसके राजनीतिक गतिरोध के मद्देनजर मार्च महीने से देश में विरोध शुरू हुआ, जो अभी तक जारी है।

इन तीन महीनों से चल रहे विरोध प्रदर्शन में करीब एक सौ लोग मारे गए हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.