2017-07-05 16:18:00

आप्रवासन के समर्थन में संत पापा फ्राँसिस का पत्र


वाटिकन सिटी, बुधवार 4 जुलाई 2017 (वी आर अंग्रेजी) : संत पापा फ्राँसिस ने इतालवी समाचार एजेंसी (अनसा) को एक पत्र भेजा जिसमें उन्होंने आप्रवासियों की नई और सटीक जानकारी देने हेतु उनकी सराहना और प्रवासियों के प्रति अपने समर्थन को व्यक्त किया है।

‘अनसा’ द्वारा मार्च में शुरु किया गया इनफोमाइग्रेंट्स.नेट फ्रांस के मीडिया मोंडे और जर्मनी के डोइच्छ वेले के समन्वय से अंग्रेजी, अरबी, और फ्रेंच सामग्री प्रकाशित होती है।

‘अनसा’ के मुख्य संपादक लुईजी कोन्तु को संत पापा ने पत्र में लिखा, ″मैं महत्वपूर्ण परियोजना की हृदय से प्रशंसा करता हूँ और मेरी आशा है कि एक ओर, यह उन प्रवासियों के एकीकरण को प्रोत्साहित करता है, वे उन देशों के कानूनों का सम्मान करते हैं जो उन्हें स्वागत करते हैं और दूसरी तरफ, यह समाज के भीतर ‘स्वागत और एकता की एक प्रामाणिक संस्कृति’ को एक नई प्रतिबद्धता प्रदान करता है।"

"इतने सारे भाइयों और बहनों की उपस्थिति जो कि आप्रवासन की त्रासदी का अनुभव करते हैं, मानवीय विकास, मुलाकात और लोगों के बीच शांति और भाईचारे को बढ़ावा देने वाली संस्कृतियों के बीच वार्ता का एक अवसर है।″

संत पापा ने इस प्रोजेक्ट से संलग्न लोगों को ईश्वर की सुरक्षा और अपनी प्रार्थना का आशवासन देते हुए लिखा, ″सबका ईश्वर, उन सभी के साथ रहे जो सशस्त्र संघर्ष, आतंकवादी हमलों, अकाल और दमनकारी शासनों के कारण अपने देश छोड़ने के लिए बाध्य हैं।"

अंत में, संत पापा ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि आप्रवासियों के साथ उनकी मुलाकात होगी, ″आकाश के नीचे हर भाई और बहन, जो उनके साथ रोटी साझा करते हैं और हमारी आम यात्रा की आशा करते हैं।"








All the contents on this site are copyrighted ©.