2017-07-03 15:49:00

वेनेजुएला में शांति और सुलह हेतु संत पापा फ्राँसिस की अपील


वाटिकन सिटी, सोमवार, 3 जुलाई 2017(रेई) : 5 जुलाई को वेनेजुएला के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संत पापा ने देश के लोगों के साथ एकता और प्रार्थनामय सामीप्य प्रकट किया।

संत पापा ने रविवार 2 जुलाई को संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण में एकत्रित हजारों तीर्थयात्रियों और विश्वासियों के साथ देवदूत की प्रार्थना का पाठ किया। तत्पश्चात संत पापा ने वेनेजुएला के लोगों के लिए प्रार्थना की अपील करते हुए कहा, "मैं प्यारे देश वेनेजुएला के लिए प्रार्थना करता हूँ और उन सभी परिवारों को आध्यात्मिक समीप्य प्रकट करता हूँ जिन्होंने सड़कों पर अपने बच्चों को खो दिया है। संत पापा ने उस हिंसा में मारे गये लोगों का जिक्र किया जो एक संवैधानिक संकट और उसके राजनीतिक गतिरोध के मद्देनजर मार्च महीने से देश में विरोध शुरू हुआ, जो अभी तक जारी है।

इन तीन महीनों से चल रहे विरोध प्रदर्शन में करीब एक सौ लोग मारे गए हैं।

संत पापा ने कहा, "मैं हिंसा का अंत और संकट का शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक समाधान की अपील करता हूँ। आइये, हम वेनेजुएला की संरक्षिका कोरोमोटो की माता मरियम की मध्यस्ता द्वारा देश में शांति और सुलह के लिए प्रार्थना करें।" इतना कहने के बाद संत पापा ने वहाँ उपस्थित भक्त समुदाय के साथ मिलकर प्रणाम मरिया प्रार्थना का पाठ किया।

गौरतलब है कि गत सोमवार 26 जून को संत पापा फ्राँसिस ने वेनेजुएला के प्रेरितिक राजदूत मोन्सिन्योर आल्दो जोर्दानों से मुलाकात की थी और करीब एक घंटे तक उन्होंने बात-चीत की। 








All the contents on this site are copyrighted ©.