2017-07-03 16:12:00

पाकिस्तानी पत्रकार साइबर अपराध कानून के तहत गिरफ्तार


क्वेटा, पाकिस्तान सोमवार, 3 जुलाई 2017 (रायटर) : पाकिस्तान के अधिकारियों ने नए इलेक्ट्रॉनिक अपराध कानून के उल्लंघन के तहत बलुचिस्तान जिला के एक पत्रकार को गिरफ्तार किया है। इस पत्रकार पर आतंकवाद को रोकने के खिलाफ काम करने का आरोप है। लेकिन आलोचकों का कहना है कि इसे राजनीतिक असंतोष को दबाने के लिए ऐसा किया गया है।

पुलिस की संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) के एक अधिकारी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, जफरुल्ला अचाकजई, क्वेटा शहर के एक दैनिक समाचार पत्र कुदरत में एक संवाददाता हैं। जफरुल्ला को बुधवार को मजिस्ट्रेट के समक्ष साइबर अपराध करने के जुर्म में पेश किया गया और पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था। ये पहले पत्रकार हैं जिन्हें इलेक्ट्रॉनिक क्राइम लॉ के तहत गिरफ्तार किया गया है।

जफरुल्ला के पिता नामातुल्ला अचकाजई का मानना है कि उनके बेटे को सोशल मीडिया गतिविधि के कारण हिरासत में लिया गया है। अचकाजई ने बताया कि, इस महीने क्वेटा में हुए एक आत्मघाती बम विस्फोट में 13 लोगों की मौत हुई थी, जिसके बाद जफरुल्ला ने फेसबुक पर एक टिप्पणी पोस्ट की थी। जिसमें उसने सवाल किया था कि शहर में सुरक्षा के मद्देनजर फ्रंटियर कॉर्प्स की जिम्मेदारी क्यों थी?

अचाकजई के पिता, नामातुल्ला अचकाजई ने बताया कि, रविवार को उनके बेटे को क्वेटा की राजधानी बलूचिस्तान से अर्धसैनिक बल फ्रंटियर कोर के अधिकारियों ने हिरासत में लिया था। कुछ 50 लोग सुबह 6 बजे हमारे घर पहुंचे और लात मार के दरवाजे को खोल दिया।” अचाकजई ने आगे बताया कि पुलिस ने बुधवार को उनके बेटे के खिलाफ साइबर अपराध कानून के तहत मामला दायर किया है।








All the contents on this site are copyrighted ©.