2017-06-30 16:01:00

मैक्सिको और यूएस के राष्ट्रपतियों का जी20 में मिलन


वाटिकन रेडियो, 30 जून 2017 (वीआर) आगामी सप्ताह जर्मनी में होने वाले जी20 संगोष्ठी के दौरान मैक्सिको और यूएस के राष्ट्रपतियों के बीज आपसी मिलन के अवसर है जहाँ वे अपने बीच 6 महीने से चली आ रही द्विपक्षीय तकरार में सुधार ला सकते हैं। 

संवाददाता जेम्स ब्लेयर्स के अनुसार मैक्सिको से विदेश मंत्री ने इस बात की पुष्टि की है कि मैक्सिको के राष्ट्रपति एनरिक पेना नीतो और डोनल्ड ट्रंफ जर्मनी में होने वाली जी20 की संगोष्ठी में आगामी सप्ताह एक दूसरे से भेंट करेंगे।

विदित हो कि अमरीका के राष्ट्रपति द्वारा मैक्सिको की सीमा रेखा पर दीवार निर्माण के भुगतान की मांग करने पर एनरिक पेना नीतो ने जनवरी के महीने में आकस्मिक रुप से अपनी वाशिंगटन की यात्रा रद्द कर दी थी। इस विषय पर अमेरीकी अधिकारियों ने इस बात की धमकी दी थी कि मैक्सिको पर इसका भुगतान आयात किये जाने वाली वस्तु पर कर के तौर पर किया जायेगा। इस बात को निरस्त कर दिया गया क्योंकि यह उत्तरी अमेरिका से स्वतंत्र व्यापार के समझौते में सुधार को निराधार और व्यर्थ कर देता है। अगस्त के महीने में नाफ्ता समझौते शुरू होने वाले हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस बात पर जोर दिया है कि उसने साथ उचित सौदा किया जाना चाहिए और मैक्सिको के साथ लाखों रुप में बची व्यापार की कटौती होनी चाहिए।

मैक्सिको इस समय चीन के साथ व्यापार के मुफ्त समझौते पर विचार कर रहा है। 








All the contents on this site are copyrighted ©.