2017-06-29 15:45:00

मैं पूरी तरह निर्दोष हूँ, कार्डिनल जोर्ज पेल


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 29 जून 2017 (रेई): आर्थिक मामलों हेतु गठित परमधर्मपीठीय सचिवालय के वरिष्ठ अधिकारी तथा ऑस्ट्रेलिया के काथलिक कार्डिनल जोर्ज पेल पर, पूर्व में किये गये यौन शोषण के कई आरोप लगे हैं। ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने आरोप दर्ज किया है कि कार्डिनल पेल पर कई आरोप लगे हैं तथा मामले में "कई शिकायतकर्ता" शामिल हैं।

कार्डिनल पेल ने इन आरोपों को पूरी तरह खारिज करते हुए बृहस्पतिवार को वाटिकन प्रेस सम्मेलन में कहा, ″अंततः मैं अदालत में उपस्थित होने जा रहा हूँ। मैं इन सभी आरोपों में निर्दोष हूँ। वे गलत हैं। यौन दुर्व्यवहार का पूरा विचार मेरे लिए घृणित है।″  

पुलिस ने अभी तक आरोप पत्र को प्रकट नहीं किया है किन्तु कहा है कि कार्डिनल को 18 जुलाई को मेलबोर्न मैजिस्ट्रेट कोर्ट का सामना करना पड़ेगा।

वाटिकन ने इस केस के संबंध में एक वक्तव्य में कहा है कि ″कार्डिनल के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में दर्ज आरोप की खबर पर वाटिकन को अफसोस है। कार्डिनल जॉर्ज पेल पर दशकों पुराने कार्यों के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया गया है।″  

आरोपों के बारे में जानने के बाद, कार्डिनल पेल ने  देश के कानूनों के प्रति पूर्ण सम्मान एवं सच्चाई की खोज में अपनी भागीदारी के महत्व को समझते हुए, देश लौटकर आरोपों का सामना करने का निश्चय किया है।

वाटिकन प्रेस से मिली जानकारी के अनुसार कार्डिनल पेल ने इस बात की जानकारी संत पापा को दी है जिन्होंने स्वयं के बचाव हेतु उन्हें देश लौटने की अनुमति दे दी है। उनकी अनुपस्थिति में भी सचिवालय का कार्य जारी रहेगा।

प्रेस वक्तव्य में कहा गया है कि परमधर्मपीठ ऑस्ट्रेलिया के न्यायिक प्रणाली का सम्मान करती है।

विक्टोरिया पुलिस के डिप्टी कमिश्नर शेन पैटन ने कहा, ″कार्डिनल पेल को कई आरोपों का सामना करना पड़ रहा है और इसके कई शिकायतकर्ता हैं। इस बात को ध्यान देना महत्वपूर्ण है कि कार्डिनल के खिलाफ लगाये गये कोई भी आरोप अभी तक किसी भी अदालत में स्पष्ट रूप से परीक्षण नहीं किया गया हैं। अतः कार्डिनल पेल के समान किसी भी आरोपी को उचित प्रक्रिया का अधिकार है।″  








All the contents on this site are copyrighted ©.