2017-06-22 16:28:00

विज्ञान हेतु परमधर्मपीठीय अकादमी के लिए नये अध्यक्ष की नियुक्ति


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 22 जून 17 (वीआर अग्रेजी): संत पापा फ्राँसिस ने बुधवार को प्रोफेसर ज्वाकिम वॉन ब्राऊन को विज्ञान के लिए परमधर्मपीठीय अकादमी का नया अध्यक्ष नियुक्त किया।

प्रोफेसर वॉन ब्राऊन अर्थशास्त्र एवं तकनीक संबंधी परिवर्तन के प्राध्यापक हैं, साथ ही साथ, वे जर्मनी में बॉन विश्वविद्यालय में विकास अनुसंधान केंद्र के निदेशक भी हैं।   

उन्होंने वाटिकन रेडियो से एकादमी के अध्यक्ष के रूप में अपना लक्ष्य साक्षा करते हुए कहा कि वे असमानता के समाधान और पर्यावरण के विनाश के लिए कार्य करना चाहते हैं।

प्रोफेसर वॉन ब्राऊन ने कहा कि विज्ञान के लिए परमधर्मपीठीय अकादमी की विज्ञान जगत में एक अद्वितीय भूमिका है यह एक वैश्विक अकादमी है एवं किसी राष्ट्र विशेष से जुड़ा नहीं है।

उन्होंने कहा कि अकादमी के 80 सदस्य विभिन्न देशों एवं धार्मिक पृष्ठभूमि से आते हैं और जिनमें से कई को विज्ञान में उनके बहुमूल्य योगदान के लिए नोबल पुरस्कार भी मिल चुका है। इसका अर्थ है कि विज्ञान जगत में अकादमी एक बहुत प्रभावशाली ईकाई बन चुका है। प्रोफेसर ने साक्षात्कार में कहा कि अकादमी मानव समाज द्वारा सामना की जा रही बड़ी समस्याओं पर ध्यान केंद्रित करती है। 

उन्होंने कहा, ″मैं इसमें खास महत्व देखता हूँ क्योंकि इसमें एक ओर असमानता, न्याय की कमी, भूख एवं गरीबी तथा दूसरी ओर पर्यावरण एवं प्रकृति के विनाश, जैसी दो बड़ी समस्याओं का समाधान पाता हूँ।″  

उन्होंने कहा कि चूँकि ये दोनों मुद्दे आपस में जुड़े हुए हैं ″विविध विज्ञान पृष्ठभूमि से शिक्षाविद इन समस्याओं को नए तरीके से देख सकते और उन्हें दूर करने के लिए समाधान प्राप्त कर सकते हैं।″








All the contents on this site are copyrighted ©.