2017-06-21 15:10:00

कारितास द्वारा पूर्वोत्तर भारत में बाढ़ प्रभावित गांवों में मदद


नई दिल्ली, बुधवार 21 जून 2017 (उकान) : काथलिक कलीसिया की सामाजिक शाखा कारितास इंडिया पूर्वोत्तर भारत में बाढ़ प्रभावित गांवों में फंसे लोगों की मदद करने में लगी हुई है। भारी वर्षा और भूस्खलन की वजह से सत्तर हजार से भी अधिक लोग प्रभावित हुए हैं।

 आपातकालीन परिस्थिति को देखते हुए कारितास इंडिया ने असम राज्य में लखीमपूर जिले के बारह गाँवों में लोगों की मदद कर रही है। वहाँ उन्होंने  चिकित्सा कैम्प खोला और बाढ़ प्रभावित 1000 परिवारों के लिए "स्वच्छता किट" वितरित किया जिसमें जीवाणुरोधी साबुन, शैम्पू, टूथपेस्ट शामिल हैं।

 पिछले सप्ताह बंगाल की खाड़ी से निकला अवसाद बांग्लादेश होते हुए पूर्वोत्तर भारत की ओर आगे बढ़ गया और पहाड़ी क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश हुई जिसकी वजह से बाढ़ और भूस्खलन हुए।

"हम भी प्रभावित परिवारों के लिए मच्छरदानी वितरित करने के लिए योजना बना रहे हैं," कारितास इंडिया के पूर्वोत्तर यूनिट के अधिकारी थांग्शा सेबास्टियन ने मंगलवार को ऊका समाचार से कहा। बहुत से गावों के घरों में अभी भी पानी भरा हुआ है। नदियों का पानी खतरे के निशान से उपर बह रहा है। अगर बारिश फिर शुरु हो गई तो स्थिति बहुत ही खराब हो जाएगी।

सरकार का कहना है कि पिछले सप्ताह से असम और मेघालय में भूस्खलन, डूबने और बिजली लगने से 22 लोगों की मौत हो चुकी है। बाढ़ ने असम के पांच जिलों को गंभीर रूप से प्रभावित किया है । इन स्थानों से 24 घंटे में लगभग 4,000 लोगों को विस्थापित किये जाने की सूचना है। 








All the contents on this site are copyrighted ©.