2017-06-20 16:47:00

बोज़ोलो एवं बारबीयाना में संत पापा की तीर्थयात्रा


इटली, मंगलवार, 20 जून 2017 (रेई): संत पापा फ्राँसिस ने इटली के बोज़ोलो एवं बारबीयाना में तीर्थयात्रा हेतु मंगलवार 20 जून को हेलीकोप्टर द्वारा वाटिकन से प्रस्थान किया।

बोज़ोलो एवं बारबीयाना में संत पापा डॉन माजोलारी एवं डॉन मिलानी के समाधि स्थल का दौरा कर व्यक्तिगत प्रार्थना अर्पित की।

उन्होंने तीन ट्वीट संदेश प्रेषित कर विश्वासियों का ध्यान डॉन माजोलारी एवं डॉन मिलानी की ओर आकृष्ट किया।

संत पापा ने पहले ट्वीट में लिखा, ″डॉन माजोलारी ने कलीसिया के इतिहास पर खेद व्यक्त नहीं किया बल्कि कलीसिया एवं विश्व में परिवर्तन लाना चाहा।″

संत पापा ने डॉन मिलानी के समाधि स्थल का दौरा करने के उपरांत प्रेषित अपने ट्वीट में लिखा, ″डॉ. मिलानी ने कलीसिया के जिस चेहरे को विश्व के सामने प्रस्तुत किया वह है ममतामय तथा देखभाल करने वाली कलीसिया जो ईश्वर के साथ मुलाकात करने हेतु सबके लिए खुली है।″  

संत पापा ने अपने तीसरे ट्वीट में लिखा, ″दो पुरोहितों के पदचिन्हों पर तीर्थयात्रा जिन्होंने प्रभु एवं ईश प्रजा की सेवा में कई चमकीले निशान छोड़ दिए हैं।″

संत पापा ने बारबीयाना में पुरोहितों से मुलाकात की तथा उन्हें प्रोत्साहन देते हुए कहा, शुक्रिया, मेरे लिए प्रार्थना करना न भूलें ताकि मैं भी इन भले पुरोहितों के आदर्शों को अपना सकूँ। संत पापा ने उन्हें आशीष प्रदान की तथा शुभकामनाएँ देते हुए स्मरण दिलाया कि पुरोहिताई में सेवा निवृत्ति होने का अवसर नहीं है। 








All the contents on this site are copyrighted ©.