2017-06-19 15:34:00

संत पापा ने पुर्तगाल के जंगल में लगे आग से पीड़ितों के लिए प्रार्थना की


वाटिकन सिटी, सोमवार, 19 जून 2017 (रेई) : संत पापा फ्राँसिस ने रविवार 18 जून को संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण में उपस्थित हजारों तीर्थयात्रियों और विश्वासियों के साथ देवदूत प्रार्थना का पाठ करने के उपरांत मध्य पुर्तगाल के जंगल में भयानक आग से प्रभावित लोगों के लिए कुछ देर मौन प्रार्थना की।

 संत पापा ने कहा, “मैं पुर्तगाल के जंगल में लगे आग से हताहत प्रिय पुर्तगाल वासियों के प्रति हार्दिक संवेदना प्रकट करता हूँ। इस भयानक आग ने पेड्रोगन ग्रैंड के जंगलों को नष्ट कर दिया है। आग की वजह से अनेकों की मौत हो गई और बहुत से लोग घायल हो गये हैं। हम कुछ देर मौन रहकर उनके लिए प्रार्थना करें।”

गृह मंत्री जॉर्ज गोम्स ने कहा कि मध्य पुर्तगाल के लीरिया क्षेत्र में शनिवार और रविवार को जंगल में लगे भयानक आग से झुलसकर 57 लोगों की मौत हुई है। इनमें से अधिकतर लपटों में घिरी अपनी कारों में फंस गए थे। शनिवार रात से देश भर में जंगलों में आग लगने के 60 मामले सामने आए और इन पर काबू पाने के लिए 1700 दमकलकर्मियों को लगाया गया है।

अग्निशमन दल के 600 कर्मचारी और 160 वाहनों को आग पर काबू पाने के लिए भेजा गया है। आग बेहद तेजी से कई जगहों पर फैल गई। लिस्बन के निकट सिविल प्रोटेक्शन मुख्यालय में प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्टा ने कहा, 'दुर्भाग्य से जंगलों में लगी आग के संदर्भ में यह हाल के वर्षों में सबसे बड़ी दुर्घटनाओं में से एक है।








All the contents on this site are copyrighted ©.