2017-06-19 15:45:00

पहले से कहीं अधिक आज हमें शरणार्थियों को समर्थन देना है, संत पापा फ्राँसिस


वाटिकन सिटी, सोमवार, 19 जून 2017 (रेई) : पहले से कहीं अधिक आज हमें शरणार्थियों को समर्थन देना है। हम उन महिलाओं, पुरुषों और बच्चों को याद करते है, जो अपने देश में संघर्ष, हिंसा और उत्पीड़न से बचने के लिए अन्य देशों की असाधारण यात्राओं में या समुद्री यात्रा में अपनी जान गंवा चुके हैं।

उक्त बातें संत पापा फ्राँसिस ने रविवार 18 जून को संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण में उपस्थित हजारों तीर्थयात्रियों और विश्वासियों के साथ देवदूत प्रार्थना का पाठ करने के उपरांत कही।

  संत पापा ने याद दिलाते हुए कहा कि आने वाले मंगलवार 20 जून को संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा स्थापित विश्व शरणार्थी दिवस मनाया जाएगा और इसका विषय है, "शरणार्थियों के साथ"

संत पापा ने कहा, “शरणार्थियों के दर्द और आशा की कहानियाँ भाईचारे और आपसी ज्ञान के लिए उपयुक्त अवसर बन सकती है। दरअसल, शरणार्थियों के साथ व्यक्तिगत मुलाकात भय और विकृत विचारधाराओं नष्ट करती है। उनके प्रति खुलापन और पुलों के निर्माण हेतु सक्षम बनाता है।"

अपने संबोधन के दौरान संत पापा फ्रांसिस ने मध्य अफ्रीकी गणराज्य और संयुक्त राष्ट्र आये संत इजीदियो समुदाय के प्रतिनिधियों का विशेष अभिवादन किया जो एक सभा में भाग लेने रोम आये हुए है। संत पापा ने नवम्बर 2015 में मध्य अफ्रीकी गणराज्य की प्रेरितिक यात्रा की याद करते हुए कहा, "मैं आत्मीयता के साथ देशवासियों को याद करता हूँ और मेरी आशा है कि ईश्वर की मदद से सबकी भलाई के लिए शांति प्रक्रिया को, जो विकास के लिए एक आवश्यक शर्त है, फिर से सक्रिय बनाकर इसे मजबूत बनाया जाएगा।"








All the contents on this site are copyrighted ©.