2017-06-17 16:38:00

धरती एवं ग़रीबों की पुकार सुनें


वाटिकन सिटी, शनिवार, 17 जून 2017 (रेई): पेड़ों के अंधाधुंध कटाई के कारण जलवायु पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। कई जगहों में बाढ़ एवं सूखे ने किसानों एवं लोगों के सामान्य जीवन को मुश्किल बना दिया है। इसी समस्या को देखते हुए संयुक्त राष्ट्रसंघ ने 17 जून को बंजर एवं सूखे की समस्या का सामना करने हेतु विश्व दिवस की घोषणा की है।

संत पापा फ्राँसिस ने आज एक ट्वीट प्रेषित कर कहा, ″पर्यावरण की देखभाल एक सामाजिक क्रिया है। आइये, हम धरती एवं गरीबों की पुकार सुनें।″ 








All the contents on this site are copyrighted ©.