2017-06-05 16:12:00

लंदन में आतंकवादी हमलों के शिकार लोगों के लिए प्रार्थना : संत पापा फ्राँसिस


वाटिकन सिटी, सोमवार 5 जून 2017 (वीआर रेई) : संत पापा फ्राँसिस ने लंदन आतंकवादी हमलों के शिकार लोगों और उनके परिजनों के लिए प्रार्थना की।

संत पापा ने रविवार पेंतेकोस्त महापर्व के अवसर पर संत पेत्रुसमहागिरजाघर के प्रांगण में समारोही ख्रीस्तयाग अर्पित करने का बाद स्वर्ग की महारानी प्रार्थना का पाठ करने से पूर्व वहीँ उपस्थित विश्वासियों के साथ निम्न प्रार्थना की, ″पवित्र आत्मा पूरे विश्व को अपनी शांति प्रदान करे। युद्ध और आतंकवाद के घावों से लोगों को चंगा करे। लंदन में शनिवार की रात को आतंकी हमले में निर्दोष लोग मारे गये। आइए, हम हमलों के शिकार लोगों और उनके परिजनों के लिए प्रार्थना करें।″

शनिवार रात और रविवार सुबह इंग्लैंड की राजधानी लंदन में दो अलग-अलग जगह हुए आतंकवादी हमलों में सात लोगों की मौत हो गई जबकि 48 घायल हो गए। मेट्रोपॉलिटन पुलिस सहायक आयुक्त मार्क रॉउले ने बताया कि उन्हें लंदन ब्रिज पर शाम 5.08 बजे वैन द्वारा लोगों को कुचले जानी की खबर मिली। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, तेज रफ्तार वैन ने पैदल यात्रियों को कुचल दिया. यह वैन लोगों को कुचलते हुए बोरो बाजार की तरफ बढ़ी, जहां वैन से तीन लोग उतरे और उन्होंने रेस्तरां में लोगों पर चाकू से हमला करना शुरू कर दिया जिसमें एक पुलिसकर्मी भी था। हमलावरों ने चिल्लाकर बार-बार यह कहते हुए कि "यह अल्लाह के लिए है", पीड़ितों को चाकू से बार-बार वार करते हुए मार दिया।

घटना का पता चलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और तीन हमलावरों को मार गिराया।








All the contents on this site are copyrighted ©.