2017-06-05 16:53:00

कोनसोलाता मिशनरियों के आमसभा प्रतिभागियों को संत पापा का संदेश


वाटिकन सिटी, सोमवार 5 जून 2017 (वीआर रेई) : सोमवार 5 जून को वाटिकन के संत क्लेमेंटीन सभागार में संत पापा फ्राँसिस ने कोनसोलाता मिशनरी पुरोहितों और धर्मबहनों की आमसभा सम्मेलन के 120 प्रतिभागियों से मुलाकात की।

संत पापा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा,″ धन्य जोसेफ अल्लामानो द्वारा पुरोहितों और धर्मबहनों हेतु स्थापित कोनसोलाता मिशनरी धर्मसमाज के आम सभा में भाग लेने वाले प्रतिभागियों से मिलकर मैं बहुत खुश हूँ। मुझे आशा है कि पवित्र आत्मा की अगुवाई में आप महासभा आप शांतिपूर्वक संपन्न करेंगे।

मैं विभिन्न देशों में लोगों के बीच कठिन परिस्थितियों में भी लोगों की सेवा में समर्पित आपकी संस्था के सभी सदस्यों का अभिवादन करते हुए आपके प्रेरिताई कार्यों के लिए धन्यवाद देता हूँ।

मैं आपके मिशनरी कार्यों के फलप्रद बनाने हेतु कुछ सुझाव देना चाहता हूँ। आप वर्तमान स्थिति के देखते हुए सावधानी के साथ अपने धर्मसमाज के कारिस्मा पर आत्म परीक्षण करें। अफ्रीका और लतीनी अमेरिका के गरीब देशों में गरीब और अनेक बीमारियों से लाचार लोगों की सेवा से कभी पीछे न हटें।

मिशन क्षेत्र में आप वहाँ की वास्तविक परिस्थिति के संपर्क में आते हैं। आप ईश्वर के प्रेम, जो आपके हृदय में उमड़ता है,से प्रेरित होकर उदारता पूर्वक लोगों की सेवा करें। आशा के साथ अपनी यात्रा जारी रखें। आपका मिशनरी अभिषेक येसु के साथ अधिक से अधिक लोगों के लिए उसके प्रेम,शांति और सांत्वाना का श्रोत बनें।








All the contents on this site are copyrighted ©.