2017-05-29 16:32:00

हम हिंसा और संघर्ष की निंदा करते हैं, मुक्तिदाता को समर्पित धर्मसमाज


मरियानेल्ला, सोमवार, 29 मई 2017 (फीदेस) : कोलंबिया स्थित मरियानेल्ला में 22 और 23 मई को लतीनी अमेरिका और कारीब्बीन के मुक्तिदाता को समर्पित धर्मसमाज की चतुर्थ सम्मेलन का आयोजन किया गया था। मुक्तिदाता को समर्पित धर्मसमाज द्वारा "वेनेजुएला के साथ एकजुटता में"  प्रकाशित एक बयान में कहा गया, ″हमारा प्रेरितिक कार्य हमें हिंसा असहिष्णुता, भय, हिंसा के प्रयोग, भाइयों के बीच संघर्ष और उत्पीड़न की निंदा करने और हर व्यक्ति की गरिमा तथा उनके मौलिक अधिकारों का प्रयोग करने हेतु प्रेरित करता है।″

फीदेस को दिये गये बयान में कहा गया ″मुक्तिदाता को समर्पित मिश्नरियों के रुप में वेनेजुएला में जो भी बातें हो रही हैं उसे हम अनदेखा नहीं कर सकते हैं। सरकार की ओर से बड़ी मात्रा में हिंसा के कारण बहुत सारे भाइयों को पीड़ा सहते हुए देखकर हम अत्यंत दुःखी हैं। हमें उन लोगों की चिंता है जिन्होंने सामाजिक दबाव के कारण अपने जीवन को खतरे में डाल दिया है। यह लम्बा संघर्ष कई लोगों घायल कर रहा है उनके घावों को चंगा करना बहुत ही कठिन हो जाएगा।″

उन्होंने कहा, ″जो भी शासन करते हैं उन्हें याद करना होगा कि उन्हें सभी शक्तियों को हथियाने का अधिकार नहीं हैं। लोकतंत्र के अस्थित्व के लिए स्वतंत्रता का सिद्धांत, अलगाव, समन्वय और सहयोग तथा संवैधानिक अधिकारों और सबकी भलाई आवश्यक है।"

5 हजार से अधिक मुक्तिदाता को समर्पित मिश्नरी पूरे विश्व में अपना योगदान दे रहे हैं लतीनी अमेरिका में भी बड़ी संख्या में वे कार्य कर रहे हैं। सन 2016 में मुक्तिदाता को समर्पित धर्मसंघ की आमसभा के दौरान लिये गये निर्णय "उद्धारकर्ता की गवाही, घायल दुनिया के लिए मिशन की एकजुटता में" को कार्यरुप करने हेतु मरियानेल्ला में चतुर्थ सम्मेलन का आयोजन किया गया था।








All the contents on this site are copyrighted ©.